मुख्यमंत्री भजन लाल ने मंदिर में अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया

मुख्यमंत्री भजन लाल ने मंदिर में अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - January 14, 2024 / 03:56 PM IST

जयपुर, 14 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मानसरोवर के हंस विहार मंदिर में ‘‘स्वच्छ मंदिर अभियान’’ की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मकर संक्रांति पर्व से सभी तीर्थ स्थलों में ‘‘स्वच्छता अभियान’’ की शुरुआत करने का आह्वान किया गया था, इसी के तहत मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में श्रमदान किया।

शर्मा ने प्रदेशवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से मंदिरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए राज्य की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।

इस अवसर पर जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) महापौर सौम्या गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

एक अन्य कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ रविवार को जयपुर में अभियान के तहत श्रमदान किया।

भाषा कुंज खारी

खारी