दौसा में बोरवेल में गिरी बच्‍ची को सुरक्षित निकाला

दौसा में बोरवेल में गिरी बच्‍ची को सुरक्षित निकाला

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 08:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

जयपुर, 15 सितम्बर (भाषा) राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बोरवेल में गिर गयी दो साल की एक बच्‍ची को शाम में सकुशल निकाल लिया गया।

घटनास्‍थल पर मौजूद जिला कलेक्‍टर कमर उल जमान चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ बच्‍ची को सुकशल निकाल लिया गया है। उसे प्राथ‍मिक जांच के लिए भेजा गया है।’

इससे पहले पुलिस ने बताया कि आभानेरी के पास जस्सा पाड़ा गांव में देवनारायण गुर्जर की दो साल की बच्ची अंकिता अपने घर के बाहर खेलते समय पास ही में खुले 200 फीट गहरे बोरवेल में अचानक गिर गई।

उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि बच्ची 60-70 फीट की गहराई पर अटकी हुई थी और पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ के कर्मचारी बच्ची को सुरक्षित निकालने में जुटे।

दौसा के जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने कहा कि सभी के सहयोग से बच्‍ची को सकुशल निकालना संभव हुआ।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्‍टर से बात कर जानकारी ली थी। उन्‍होंने ट्वीट किया था, ‘‘बांदीकुई में बोरवेल में गिरी बालिका अंकिता को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व एसडीआरएफ तथा प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। बालिका से बचाव दल की बातचीत भी हो रही है। जिला कलेक्टर, दौसा से बातकर घटना की अपडेट ली है।’’

भाषा कुंज पृथ्‍वी राजकुमार

राजकुमार