तेंदुए के हमले में बालक की मृत्यु

तेंदुए के हमले में बालक की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

पिथौरागढ, 21 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में पिथौरागढ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए ने हमला कर 10 वर्षीय एक लडके की जान ले ली ।

पिथौरागढ के प्रभागीय वन अधिकारी विनय भार्गव ने बुधवार को बताया कि लतरारी गांव में मंगलवार शाम को अपनी बहन के साथ दुकान से घर लौट रहे गोकुल पर तेंदुए ने हमला कर दिया ।

बहन के शोर मचाने पर तेंदुआ गोकुल को कुछ मीटर दूर तक घसीटने के बाद छोडकर झाडियों में भाग गया । अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने गोकुल को मृत घोषित कर दिया ।

भाषा सं दीप्ति राजकुमार

राजकुमार