पारादीप, पांच सितंबर (भाषा) ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर एक चीनी नाविक शुक्रवार की सुबह जहाज से समुद्र में गिर गया।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बंदरगाह के अधिकारी उसकी तलाश के लिए अभियान चला रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, ओडीआरएएफ, सीआईएसएफ, ओडिशा मरीन पुलिस और गोताखोर इस संयुक्त खोज अभियान में मदद कर रहे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि सीढ़ी लगाते समय चीनी नाविक दुर्घटनावश पानी में गिर गया। घटना उस समय हुई जब एक चीनी जहाज पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल पर सामान उतारने के बाद रवाना होने वाला था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे बचाने के प्रयास में एक बांग्लादेशी नाविक भी समुद्र में कूद गया, जिसे बाद में सुरक्षित बचा लिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि लापता चीनी नाविक की तलाश जारी है और विभिन्न एजेंसियां मिलकर अभियान चला रही हैं।
भाषा मनीषा नरेश
नरेश