Chirag Ka NavSankalp: ‘बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव’ चीराग पासवान का बड़ा ऐलान, लड़ेंगे शाहाबाद सीट से?

Chirag Ka NavSankalp: 'बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव' चीराग पासवान का बड़ा ऐलान, लड़ेंगे शाहाबाद सीट से?

Chirag Ka NavSankalp: ‘बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव’ चीराग पासवान का बड़ा ऐलान, लड़ेंगे शाहाबाद सीट से?

Chirag Ka NavSankalp: 'बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव' चीराग पासवान का बड़ा ऐलान / Image Source: X

Modified Date: June 8, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: June 8, 2025 4:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 243 सीटों पर लड़ने का ऐलान
  • शाहाबाद से उम्मीदवारी के संकेत
  • राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना

आरा: Chirag Ka NavSankalp आगामी दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है। चुनावी तैयारियों की शुरुआत के साथ ही सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ना लाजमी है। वहीं, आज केंद्रीय मंत्री चीराग पासवान ने आरा से चुनावी शंखनाद कर दिया है, जिसके बाद से सियासी पारा और हाई हो गया है। दरअसल चीराग पासवान ने आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी सहयोगी दल एनडीए के साथ सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि चीराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी।

Read More: Corona Blast In Odisha: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, यहां कोविड के सात और नए मामले सामने आए, एक्टिव केसों की सख्यां बढ़कर 45 हुई, मचा हड़कंप

Chirag Ka NavSankalp वहीं, जब चीराग पासवान से पूछा गया कि क्या वो अपनी परंपरागात शाहाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे? तो उन्होंने इसका शानदार जवाब देते हुए कहा कि ये सवाल महत्वपूर्ण है तो मुझे इसी मंच से जवाब देना होगा। चिराग ने कहा कि शाहाबाद के क्षेत्र में 8 से 10 बड़ी बड़ी रैलियां पार्टी करेगी।

 ⁠

सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा को कितनी सीट चाहिए यह जल्द पता चल जाएगा। इस बारे में पहले में गठबंधन के भीतर बात करूंगा। उसके बाद सभी को जानकारी दी जाएगी। चिराग ने कहा कुछ समाचार में चलाया जा रहा है कि सीट का बंटवारा हो गया है लेकिन यह गलत है। फिलहाल ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। जल्दी सेट को लेकर बटवारा हो जाएगा। सभी को बताया जाएगा।

Read More: Manendragarh News: आखिरकार 50 वर्षों बाद ढह गया अतिक्रमणकारियों का किला! भारी सुरक्षा के बीच 22 दुकानें जमींदोज 

चिराग पासवान ने राजद और गठबंधन पर भी सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस के द्वारा यह कहे जाने पर की तेजस्वी यादव फिलहाल कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेहरा है, सीएम का नहीं, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि गूगल बंधन की यही परेशानी है। सब जगह कांग्रेस का यही हाल है यह लोग किसी का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं करेंगे, वहां गठबंधन इसी तरीके से दुविधा में जाएगा और जो थोड़ी बहुत कसर बची है, वह भी कांग्रेस उसके गठबंधन के भीतर विरोधाभास के कारण समाप्त हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राहुल गांधी के बिहार चुनाव के फिक्स होने पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। जिस तरीके से महाराष्ट्र में यह लोग बुरी तरह चुनाव हारे। दिक्कत कांग्रेस और उनके नेताओं में यही है जब जरूरत आत्ममंथन करने की है। तो उस वक्त यह लोग बहाने ढूंढते हैं। चुनाव हारने के लंबे समय तक बहाना चला था अब वह बहाना ठंडा हो चुका है। अब यह फिक्सिंग वाला नया बहाना बना रहे है।

Read More: CG News: इंद्रावती से जुड़ेगी महानदी, सीएम साय ने पीएम मोदी से इंद्रावती-महानदी इंटरलिंकिंग और बोधघाट बांध परियोजना को लेकर की चर्चा, इन जिलों को होगा लाभ


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"