बलात्कार के बाद गर्भवती हुई किशोरी, परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला, आरोपी गिरफ्तार

बलात्कार के बाद गर्भवती हुई किशोरी, परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 8, 2021 / 05:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

चित्रकूट (उप्र), आठ फरवरी (भाषा) चित्रकूट जिले की शहर कोतवाली कर्वी क्षेत्र में कथित रूप से बलात्कार की घटना के बाद 16 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

read more: पीएम मोदी ने राज्यसभा में पढ़ी मैथिलीशरण गुप्त की कविता, ‘अवसर तेरे लिए खड़…

शहर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र त्रिपाठी ने सोमवार को बताया, ‘‘क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी का कथित तौर पर बलात्कार हुआ था जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। इस सिलसिले में आरोपी युवक सिकन्दर (24) को रविवार को गिरफ्तार किया गया।’’

read more: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,831 नए मामले सामने आ…

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर त्रिपाठी ने बताया कि युवक ने दो माह पूर्व नाबालिग को किसी बहाने से अपने घर पर बुलाया था और वहां जान से मारने की धमकी देकर उसका बलात्कार किया। इस घटना के बाद नाबालिग गर्भवती हो गयी। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करा लिया गया है, जिसमें पता चला है कि उसे दो माह का गर्भ है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आरोपी युवक को संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने की फरियाद की थी, लेकिन तब पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया था।

read more: ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद जोशीमठ के लिए रवाना हुए वैज्ञानिक