कांग्रेस विधायकों को ‘नगद’ पहुंचाने वाले कारोबारी के कार्यालय पर CID ​​का छापा, चांदी के 250 सिक्के जब्त

CID raid on businessman : झारखंड के तीन गिरफ्तार कांग्रेस विधायकों के पास से बरामद हुई नकदी कोलकाता के एक व्यवसायी ने हवाला के जरिए....

  •  
  • Publish Date - August 2, 2022 / 08:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

Dia Mirza's niece Tanya died in an accident

कोलकाता। CID raid on businessman : झारखंड के तीन गिरफ्तार कांग्रेस विधायकों के पास से बरामद हुई नकदी कोलकाता के एक व्यवसायी ने हवाला के जरिए पहुंचाई थी। सीआईडी ​​के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीआईडी ​​ने लालबाजार में कोलकाता पुलिस के मुख्यालय के सामने महेंद्र अग्रवाल नाम के व्यवसायी के कार्यालय पर छापा मारा और तीन लाख रुपये की नकदी, कई बैंक पासबुक और चांदी के 250 सिक्के बरामद किए।

ये भी पढ़ेंः  CM भूपेश की बड़ी घोषणा, बिल्डिंग बनाकर शुरू करेंगे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, ‘कार्यालय तथा मालिक का मोबाइल फोन बंद था। उसकी गतिविधियों के बारे में और जानने के लिए हमने छापेमारी की।’ अधिकारी ने कहा कि हावड़ा के पंचला में पिछले सप्ताहांत 49 लाख रुपये से अधिक की नकदी ले जा रहे तीन विधायकों की गिरफ्तारी के बाद से अग्रवाल लापता हो गया था।

ये भी पढ़ेंः ‘गंदी बात’ फेम की इस तस्वीर ने किया इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई, कैप्शन में लिख दिया कुछ ऐसा, सोच में पड़ गए फैंस

तीनों विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को कांग्रेस ने पहले ही निलंबित कर दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया गया था कि ये विधायक झारखंड सरकार को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा थे। सीआईडी ​​अधिकारी ने कहा, ‘तीनों विधायक एक मध्यस्थ के साथ गुवाहाटी गए थे, जहां एक प्रभावशाली व्यक्ति के साथ सौदा किया गया था। इसके बाद तीनों विधायक वापस कोलकाता आए और एक होटल में ठहरे।’ उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस नेता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और होटल की सीसीटीवी फुटेज को वहां हुई गतिविधियों के सबूत के रूप में पहले ही सुरक्षित कर लिया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…