हैदराबाद, छह फरवरी (भाषा) तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा ने बृहस्पतिवार को स्कूल परिसर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने बालानगर मंडल स्थित स्कूल की एक कक्षा में फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि उसके इस कदम के पीछे के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस बीच, छात्र संगठनों के कुछ सदस्यों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया, नारे लगाए और लड़की के परिवार के लिए न्याय की मांग की।
अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा शुभम शफीक
शफीक