दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग

दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 12:40 AM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 12:40 AM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

इसके अनुसार, रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था।

मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम चार बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 75 रहा।

भाषा

देवेंद्र शफीक

शफीक