इन जिलों में अब 7 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू, निर्देश जारी

इन जिलों में अब 7 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू, निर्देश जारी

इन जिलों में अब 7 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू, निर्देश जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: November 22, 2020 11:10 am IST

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आदेशों का उचित पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गहलोत ने रविवार को ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘राज्य भर में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए एक व्यापक बैठक आयोजित की गई है जिसमें मौजूदा स्थितियों और वायरस को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा की गई।’’

Read More: पितृ पर्वत पर होने वाला दीपदान कार्यक्रम टला, अब अगले साल होगा आयोजन

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीवन को बचाना और पर्याप्त उपचार प्रदान करना है। लोगों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘ संक्रमण को रोकने की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्रिमंडल की कल रात बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित करना है, जिसमें रात का कर्फ्यू भी शामिल है और यह भी सुनिश्चित करना है कि लोगों को असुविधा न हो।’

 ⁠

Read More: MP उपचुनाव में भाजपा की जीत के पांच शिल्पकार! किसी की दांव पर लगी थी साख, किसी को था लोकप्रियता खत्म होने का डर

श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में गहलोत ने उन क्षेत्रों में रोकथाम के प्रयासों की बारीकी से निगरानी करने के निर्देश दिए जिनमें संक्रमण की दर अधिक है। उन्होंने वहां यह सुनिश्चित करने को कहा कि लोग बाहर जाने पर मास्क पहनने के लिए नियम का पालन करें। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सम्पन्न मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।

Read More: सना खान ने मौलाना से किया निकाह, कहा- अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, देखिए…

इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में धारा-144 लगाई गयी है। मंत्रिमंडलीय बैठक में सर्दी और त्योहारी सीजन के कारण बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नियंत्रित करने के उपायों पर विचार किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा) के नगरीय क्षेत्र में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल एवं अन्य वाणिज्यिक संस्थान रात्रि सात बजे तक ही खुले रहेंगे। इन आठ जिला मुख्यालयों के नगरीय क्षेत्र में रात्रि 8.00 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

Read More: रॉकेट हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर किया हमला


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"