पितृ पर्वत पर होने वाला दीपदान कार्यक्रम टला, अब अगले साल होगा आयोजन | Deepdan program to be held on Pitru Parvana postponed, now to be organized next year

पितृ पर्वत पर होने वाला दीपदान कार्यक्रम टला, अब अगले साल होगा आयोजन

पितृ पर्वत पर होने वाला दीपदान कार्यक्रम टला, अब अगले साल होगा आयोजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : November 22, 2020/11:35 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। पितृ पर्वत पर होने वाला दीपदान कार्यक्रम टल गया है। अब 30 नवंबर के बजाए ये अगले 28 फरवरी 2021 मेें होगा।

पढ़ें-  आगर में गायों को लेकर बनेगा रिसर्च सेंटर, गौ-सरंक्ष…

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। 

पढ़ें- एक सा​थ 50 से अधिक IAS अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, 3 दिसंबर तक प्रशासनिक अकादमी बंद

इस आयोजन में 16 लाख दीये जलाए जाएंगे, जो विश्व का सबसे बड़ा दीपदान कार्यक्रम होगा। कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद को लेकर भी बयान दिया है। उनके मुताबिक लव जिहाद की परिभाषा को समझना होगा।

पढ़ें- एक सा​थ 50 से अधिक IAS अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, 3 दिसंबर तक प्रशासनिक अकादमी बंद

भाजपा नेता के मुताबिक शादी में कोई एतराज नहीं है लेकिन धर्म को धोखे में रखकर षड़यंत्रपूर्वक किया जाता है, इसलिए गलत है। 

पढ़ें- MP उपचुनाव में भाजपा की जीत के पांच शिल्पकार! किसी …

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि लव जिहाद में कितने साल की सजा का प्रावधान होनी चाहिए, इसका फैसला विधायक करेंगे।

 
Flowers