मुख्यमंत्री गुप्ता ने बुनियादी ढांचे पर जानकारी के लिए निगरानी प्रकोष्ठ के गठन का निर्देश दिया |

मुख्यमंत्री गुप्ता ने बुनियादी ढांचे पर जानकारी के लिए निगरानी प्रकोष्ठ के गठन का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री गुप्ता ने बुनियादी ढांचे पर जानकारी के लिए निगरानी प्रकोष्ठ के गठन का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री गुप्ता ने बुनियादी ढांचे पर जानकारी के लिए निगरानी प्रकोष्ठ के गठन का निर्देश दिया
Modified Date: April 12, 2025 / 07:38 pm IST
Published Date: April 12, 2025 7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर में बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों की नियमित जानकारी के लिए निगरानी प्रकोष्ठ के गठन सहित कई निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में शीर्ष अधिकारियों और सरकारी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर उनसे साप्ताहिक रिपोर्ट भी मांगी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सहयोग और समर्थन मांगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकार अपने लक्ष्य हासिल कर सके क्योंकि लोगों को सरकार से ‘काफी उम्मीदें’ हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नौकरशाही लोगों के लिए काम करते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी

अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र को निर्देश दिया कि वे अपने अधीन एक निगरानी प्रकोष्ठ स्थापित करें, ताकि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी को मजबूत किया जा सके और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को नियमित जानकारी दी जा सके।

दिल्ली सरकार के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित करने और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के लिए समयसीमा तय करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी कार्य में बजटीय सीमाएं कोई समस्या नहीं होंगी, तथापि उन्होंने आवंटित धनराशि के बेहतर उपयोग पर जोर दिया।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

लेखक के बारे में