गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल का औचक दौरा |

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल का औचक दौरा

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल का औचक दौरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : December 27, 2021/2:45 pm IST

अहमदाबाद, 27 दिसंबर (भाषा) गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार सुबह गांधीनगर सरकारी अस्पताल का औचक दौरा किया और जांच सुविधाओं तथा मरीजों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली।

राज्य में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के अब तक 49 मामले सामने आ चुके हैं और गत सप्ताह से राज्य में संक्रमण के दैनिक मामले भी बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक नोट में कहा गया, “गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज सुबह गांधीनगर सरकारी अस्पताल का दौरा किया।’’

इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं अस्पताल के कर्मचारियों से बात की और उपचार, सफाई एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की।”

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक रोजाना संक्रमण के 50 से कम मामले सामने आ रहे थे, लेकिन राज्य में रविवार को 177 और शनिवार को 179 मामले सामने आए।

भाषा यश सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers