Today Live News and Updates 11th June 2025 /Image Credit: IBC24 File
रीवा
गांधी मेमोरियल अस्पताल में गैंगरेप का मामला
पीड़िता और उसके भाई का 2 दिन बाद बयान आया सामने
पीड़िता ने बताया 5 लोगों ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
फोटो वायरल करने ब्लैकमेल कर किया सामूहिक दुष्कर्म
8 और 9 जून को नशीली दवा खिला कर किया दुष्कर्म
वार्ड बॉय ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गम्भीर आरोप
प्रबंधन ने पूरे मामले को छिपाने की थी कोशिश
अमहिया थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर : पोते ने की दादी की हत्या ,
4 साल के बच्चे ने खोला दादी की हत्या का रॉज
75 साल की शांति बाई का पोता विकास गोहर ने की हत्या,
पोते ने गला दबाकर बिस्तर पेटी में छिपाया ,
शराब के नशे में गला दबाकर की हत्या,
4 साल के बच्चे ने रोते हुए बताई पूरी घटना,
मल्हारगंज थाना क्षेत्र के सालवी मोहल्ला की घटना
पुलिस जांच में जुटी
इंदौर-
कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में बुजुर्ग ने पिया एसिड
ADM राजेंद्र रघुवंशी को आवेदन देने के बाद पिया एसिड
एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान हुई किसान की मौत
2 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान था किसान
देपालपुर के ललेंडीपुरा का किसान था मृतक करणसिंह
गुना
कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित लक्ष्मण सिंह
निष्कासन के बाद लक्ष्मण सिंह का बयान
अब में चुप नहीं बैठूंगा- लक्ष्मण सिंह
टीवी से पता चला, लेकिन निष्कासन लेटर अभी तक मुझे मिला नहीं है
मैंने पहले ही कहा था, मेरे लिए देश पहले है, पार्टी बाद में
इसके बाद भी पार्टी ने मुझे निष्कासित किया
तो इसका मतलब पार्टी के लिए देश पहले नहीं है
कल में जारी करूंगा अपनी तरफ से एक वीडियो
मुस्कुराते बोले - "अभी तो मैं गोल्फ खेलने जा रहा हूं
सियासी गलियारों में हलचल तेज
सुकमा
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
कुकानार थाना क्षेत्र में चल रही मुठभेड़
DRG जवानों और नक्सलियों के बीच जारी है मुठभेड़
मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
ऑटोमैटिक हथियार और नक्सल समान भी बरामद होने की खबर
इंदौर-
किसान की आत्महत्या पर उमंग सिंघार का पोस्ट
किसान मौसम- कर्ज़ से नहीं, प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्ट सिस्टम से लड़ रहा
सिस्टम ने करणीसिंह को बार-बार अपमानित किया
इसलिए कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में किसान ने की आत्महत्या
बुजुर्ग किसान करणीसिंह ने जहर पीकर दी अपनी जान
उमंग सिंघार का हमला- यह आत्महत्या नहीं, एक प्रशासनिक हत्या है
क्या यही है भाजपा सरकार की 'जनसुनवाई' है
रायपुर...
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रेंज सायबर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही...
शेयर ट्रेडिंग में अत्याधिक लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 आरोपी झारखंड, गुजरात, आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार...
पीड़ित हेमंत कुमार जैन ने 2 करोड़ 66 लाख रुपए ठगी की पुलिस में दर्ज करवाई थी FIR...
अहमदाबाद, हजारीबाग, ईस्ट गोदावरी और गांधीनगर में एक साथ रेड कार्यवाही कर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार...
ठगी से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर किए जब्त...
गिरफ्तार आरोपी शेख बाबा मास्टर ऑफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन और आरोपी प्रियांक ब्रह्मभट्ट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में है स्नातक...
आरोपी नागेंद्र महतो और अशोक खैराती लाल ट्रांसपोर्ट तथा वेयर हाउस संचालन का करते है काम...
आरोपी अशोक खैराती लाल, नागेन्द्र कुमार,शेख बाबा, प्रियांक ब्रम्हभट्ट गिरफ्तार...
गुढियारी थाना में ठगी की धाराओं में दर्ज हुई थी FIR....
जबलपुर- यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
8 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम कार्यालय का किया घेराव
निगम कार्यालय के पहले पुलिस ने रोका, पुलिस से हुई झड़प
कार्यकर्ताओं को रोकने किया गया वाटर कैनन का प्रयोग
अंबिकापुर-अपडेट
मैनपाट में डबल मर्डर का मामला
पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या
चरित्र शंका को लेकर की पत्नी की हत्या
बीच-बचाव करने पहुंची बेटी पर भी किया हमला
घटना के बाद आरोपी आत्महत्या की तैयारी में था
डबल मर्डर का आरोपी हुआ गिरफ्तार
मैनपाट कमलेश्वरपुर थाने के नर्मदापुर की घटना
जगदलपुर
बिजली के तार के संपर्क में आने से पालिक निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक झूलसे
व्यावसायिक भवन के नाप के दौरान हुआ हादसा
जगदलपुर महारानी अस्पताल में भर्ती किए गए राजस्व निरीक्षक संतोष बघेल अस्पताल के बर्न यूनिट में उपचार है जारी
ग्वालियर
फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगी आग,
चोलामंडलम फाइनेंस कार्यालय में लगी आग
आग लगने से सर्वर रूम में रखें कीमती दस्तावेज जलकर हुई खाक
आग लगने के पीछे की वजह बताई जा रही है शॉर्ट सर्किट
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चन्द्रवदनी चौराहे के पास बने कॉप्लेक्स की घटना
बलरामपुर
केंद्रीय सहकारी बैंक मे 26 करोड़ के गबन का मामला
आरोपियों के 15 दिन की पुलिस रिमांड आज हुई खत्म
8 आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया था रिमांड पर
आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
कुसमी और शंकरगढ़ के केंद्रीय सहकारी बैंक में हुआ था गबन
रायपुर
मोदी के 11 साल पर CM साय ने कहा
कई देश मोदी को हनुमानजी मानते हैं
मोदी का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है
इस पर PCC चीफ दीपक बैज कहा
पहले तो मोदी जी विश्व गुरु थे, अब हनुमान जी हो गए
वह केवल यह बता दे सीजफायर मामले में ट्रंप को क्यों नहीं रोक पा रहे हैं
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने महेशतला एक शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर कहा, "वहां एक खास समुदाय के 1500-2000 लोगों ने पुलिस के सामने एक हिंदू मंदिर को आघात किया। उन्होंने हिंदुओं के मकान और दुकानों को लूटा। वहां बहुत से हिंदू घायल भी हुए है... हिंदू सुरक्षित नहीं है... वहां 70-75% आबादी मुसलमानों की है और हिंदू अल्पसंख्यक है। हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने महेशतला एक शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर कहा, "वहां एक खास समुदाय के 1500-2000 लोगों ने पुलिस के सामने एक हिंदू मंदिर को आघात किया। उन्होंने हिंदुओं के मकान और दुकानों को लूटा। वहां बहुत… pic.twitter.com/lDt5vFWniK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
भिलाई:
वैशाली नगर में हुई चोरी का खुलासा
पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
पुलिस ने आरोपी से चोरी के सामान किए जब्त
जेवरात और नगदी सहित 6 लाख की हुई थी चोरी
पीड़ित का साढू भाई निकला मुख्य सरगना
दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी
जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आजादी के बाद दिल्ली में जिस तरह की सरकारें अधिकांश समय तक रहीं और 2014 से पहले जिस तरह की स्थितियां बन गई थी, उस वक्त सामान्य लोगों का इस लोकतांत्रिक व्यवस्था से विश्वास डगमगाने लगा था। 11 साल के इस कालखंड में बड़े, कड़े, ऐतिहासिक और देशहित के फैसले लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार देश के लोगों में वह विश्वास फिर अर्जित करने में कामयाब हुई है..."
#WATCH जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आजादी के बाद दिल्ली में जिस तरह की सरकारें अधिकांश समय तक रहीं और 2014 से पहले जिस तरह की स्थितियां बन गई थी, उस वक्त सामान्य लोगों का इस लोकतांत्रिक व्यवस्था से विश्वास डगमगाने लगा था। 11 साल के इस कालखंड में… pic.twitter.com/6Pja6bJmqy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि 2013 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी थी। कांग्रेस ने ही वहां पहली जातिगत जनगणना कराई थी। 1931 के बाद यह भारत की पहली जातिगत जनगणना थी... कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत में जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी लगातार इसमें देर कर रहे हैं... रिपोर्टों के अनुसार वे(भाजपा) 2030 तक डेटा जारी करेंगे लेकिन कर्नाटक का डेटा 90 दिनों में ही जारी कर दिया जाएगा। हम सभी जानते हैं कि जातिगत जनगणना के नाम पर कौन राजनीति कर रहा है..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि 2013 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी थी। कांग्रेस ने ही वहां पहली जातिगत जनगणना कराई थी। 1931 के बाद यह भारत की पहली जातिगत जनगणना थी... कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत में जातिगत जनगणना की मांग कर रहे… pic.twitter.com/GW3inX6P4X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
अकोला: 9 जून को मुंबई में हुए रेल हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जिस दिन हादसा हुआ, उस दिन रेल मंत्री ने मुझसे विस्तृत चर्चा की थी। बैठक में अच्छे फैसले लिए गए। कई उपायों पर चर्चा हुई।"
अकोला: 9 जून को मुंबई में हुए रेल हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जिस दिन हादसा हुआ, उस दिन रेल मंत्री ने मुझसे विस्तृत चर्चा की थी। बैठक में अच्छे फैसले लिए गए। कई उपायों पर चर्चा हुई।"
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/4hPFdWMgu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
जामनगर, गुजरात: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने वनतारा दौरे पर कहा, "यह एक स्वर्णिम कार्यकाल है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धियां हुई जिसकी लंबे समय से दरकार थी... यह प्रधानमंत्री मोदी का नहीं बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित करने वाला कार्यकाल है..."
#WATCH जामनगर, गुजरात: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने वनतारा दौरे पर कहा, "यह एक स्वर्णिम कार्यकाल है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धियां हुई जिसकी लंबे समय से दरकार थी... यह प्रधानमंत्री मोदी का नहीं बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित करने वाला… pic.twitter.com/gdOcQJ5t56
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
इंदौर
सोनम के भाई गोविंद की प्रेस वार्ता
जो सबूत मिल रहा है उससे लग रहा है कि उसी ने किया है, उसी ने करवाया है
मैंने सोनम से सारा रिश्ता तोड़ दिया है, मैं अब राजा रघुवंशी के परिवार से मेरा रिश्ता है, मैं इनके साथ खड़ा हूं
मैंने राजा के परिवार माफी मांगी
सोनम दोषी है तो उसको फांसी हो
राज के साथ सोनम के फोटो को कन्फर्म किया ये ऑफिस का फोटो है
ऑफिस में और भी फ़ोटो है
मैं अपने बयान से नही बदलूंगा
जितेंद्र रघुवंशी मेरी मौसी का लड़का है, हवाला से कोई लेना देना नहीं
2 मिनिट मैंने यूपी में मुलाकात की उसने 2 मिनिट तक कोई जवाव नहीं दिया मुझे लगा कि उसी ने किया
मेघालय सरकार से माफी मांगता हूं
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
पिछली सरकार ने गरीबों का आवास छीना था
हमारी सरकार 18 लाख आवास की स्वीकृति दी है
हमारी सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा किया
70 लाख महिलाओं के खाते में एक हजार भेज रहे है
भूमिहीन कृषि मजदूरों को राशि दे रहे है
रामलला योजना में हजारों लोग अयोध्या पहुंचे हैं
PM मोदी का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ को मिल रहा है
आदिवासी समाज का मान सम्मान बहुत बढ़ा है
पुरी, ओडिशा: श्री जगन्नाथ मंदिर में स्नान यात्रा के दौरान धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी की जा रही है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा को पवित्र जल के 108 घड़ों से स्नान कराया जाएगा।
जबलपुर
तालाब पर अवैध कब्जे का अनोखा विरोध
ढोल बजाते हुए संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
प्रशासन को समस्या सुनाने बजाए ढोल
घाट पिपरिया गांव के आदिवासियों ने जताया विरोध
गांव के प्राचीन तालाब से अवैध कब्जे हटाने की मांग
अधिकारियों ने ग्रामीणों को जांच और कार्यवाई का दिया आश्वासन
कांग्रेस से निकाले जाने पर IBC24 से बोले लक्ष्मण सिंह
मुझे जानकारी नहीं निष्कासन की - लक्ष्मण सिंह
BJP नेताओं की तरफ से मिल रहे समर्थन पर कहा मैं कुछ नहीं बोलूंगा
मैं भोपाल में आकर मीडिया से करूंगा बात - लक्ष्मण सिंह
मैं राघोगढ़ में हूं, अभी नहीं कहूंगा कुछ भी - लक्ष्मण सिंह
भोपाल
खाटूश्याम से किडनैप 3 साल का रक्षम मथुरा से मिला
मथुरा के स्यारहा गांव से पुलिस ने मासूम को किया बरामद
6 जून को खाटूश्याम मंदिर परिसर से हुआ था अपहरण
आरोपी सतीश सिंह ने बच्चे को गांव के प्रधान के हवाले कर भागा
प्रधान की सूचना पर मथुरा पुलिस ने सीकर पुलिस को सौंपा बच्चा
पुलिस ने रक्षम को मां-बाप को सौंपा
आरोपी सतीश सिंह की तलाश जारी, किडनैपिंग की वजह की जांच में जुटी पुलिस
भोपाल-
IBC24 की खबर पर लगी मुहर
पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह पार्टी से निष्कासित
कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
राहुल गांधी और पार्टी के खिलाफ दिया था बयान
दिग्विजय सिंह के भाई हैं लक्ष्मण सिंह
इंदौर
राजा की मौत के बाद परिवार ने पंडित अजय दुबे से तैयार कराई थी प्रश्न कुंडली
आईबीसी 24 से बातचीत में पंडित अजय दुबे ने बताया
कुंडली में एक और महिला के इस पूरे साजिश में हाथ होने की दिखाई थी संभावनाएं
एक अन्य महिला जो मध्य प्रदेश की निवासी थी उसका था इस पूरे काम में हाथ
दोनों की कुंडली में था मांगलिक दोष
सोनम के परिवार के द्वारा मांगलिक दोष के लिए पूजा कराए जाने को लेकर था संशय
ग्वालियर
अम्बेडकर मूर्ति विवाद मामला,
भीम आर्मी ने बुलाई अम्बेडकर महापंचायत,
प्रशासन ने शहर में नही दी पंचायत की अनुमति,
अब शहर के एंट्री पॉइंट पर होगी,
पंचायत में मुख्य अतिथि होंगे भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह,
भारी पुलिस फोर्स तैनात,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में अम्बेडकर की मूर्ति लगाना चाहते है।
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज गुजरात के जामनगर का दौरा.....
मुख्यमंत्री ने जामनगर दौरे पर कहा.... हमारे यहां वन्य संपदा और वन्य जीवों से जुड़े विषय पर काफी काम किया जा सकता है....
इस दिशा में हमारा बड़ा अभियान चल रहा है....
इसमें गंभीरता से कुछ और निर्णय करने वाला हूं....
इसे लेकर आज मेरा गुजरात के जामनगर का दौरा है...
युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
कांग्रेस सरकार में पैसे लेकर शहरों में नियुक्ति की थी
कांग्रेसी बताएं कहां स्कूल बंद हो रहे हैं
कांग्रेसी बताएं कहां शिक्षकों की संख्या कम हो रही है
कांग्रेसी मुद्दा सही चुने तब विरोध ठीक होगा
विष्णु देव साय के पास सुशासन और सुदर्शन दोनों : HM विजय
Today Live News and Updates 11th June 2025: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने “संकल्प से सिद्धि” अभियान शुरू किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर केंद्रित है। इसके साथ ही आज सीएम साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के 11 साल की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे मेंं बात की।
Today Live News and Updates 11th June 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाशिए पर पड़े समुदायों के छात्रों के लिए छात्रावास की स्थिति में सुधार और समय पर छात्रवृत्ति देने के लिए पत्र लिखा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाशिए पर पड़े समुदायों के छात्रों के लिए छात्रावास की स्थिति में सुधार और समय पर छात्रवृत्ति देने के लिए पत्र लिखा है। pic.twitter.com/JnoOajxglq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
Today Live News and Updates 11th June 2025: नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता आज कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक होने जा रही है। ये बैठक सुबह 9:40 बजे शुरू होगी, जिसमें सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
Today Live News and Updates 11th June 2025: सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत शीर्ष सैन्य और खुफिया अधिकारी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव में शांति की सहमति बनने के बाद आयोजित की गई थी।
रीवा
गांधी मेमोरियल अस्पताल में गैंगरेप का मामला
पीड़िता और उसके भाई का 2 दिन बाद बयान आया सामने
पीड़िता ने बताया 5 लोगों ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
फोटो वायरल करने ब्लैकमेल कर किया सामूहिक दुष्कर्म
8 और 9 जून को नशीली दवा खिला कर किया दुष्कर्म
वार्ड बॉय ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गम्भीर आरोप
प्रबंधन ने पूरे मामले को छिपाने की थी कोशिश
अमहिया थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर : पोते ने की दादी की हत्या ,
4 साल के बच्चे ने खोला दादी की हत्या का रॉज
75 साल की शांति बाई का पोता विकास गोहर ने की हत्या,
पोते ने गला दबाकर बिस्तर पेटी में छिपाया ,
शराब के नशे में गला दबाकर की हत्या,
4 साल के बच्चे ने रोते हुए बताई पूरी घटना,
मल्हारगंज थाना क्षेत्र के सालवी मोहल्ला की घटना
पुलिस जांच में जुटी
इंदौर-
कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में बुजुर्ग ने पिया एसिड
ADM राजेंद्र रघुवंशी को आवेदन देने के बाद पिया एसिड
एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान हुई किसान की मौत
2 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान था किसान
देपालपुर के ललेंडीपुरा का किसान था मृतक करणसिंह
गुना
कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित लक्ष्मण सिंह
निष्कासन के बाद लक्ष्मण सिंह का बयान
अब में चुप नहीं बैठूंगा- लक्ष्मण सिंह
टीवी से पता चला, लेकिन निष्कासन लेटर अभी तक मुझे मिला नहीं है
मैंने पहले ही कहा था, मेरे लिए देश पहले है, पार्टी बाद में
इसके बाद भी पार्टी ने मुझे निष्कासित किया
तो इसका मतलब पार्टी के लिए देश पहले नहीं है
कल में जारी करूंगा अपनी तरफ से एक वीडियो
मुस्कुराते बोले - "अभी तो मैं गोल्फ खेलने जा रहा हूं
सियासी गलियारों में हलचल तेज
सुकमा
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
कुकानार थाना क्षेत्र में चल रही मुठभेड़
DRG जवानों और नक्सलियों के बीच जारी है मुठभेड़
मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
ऑटोमैटिक हथियार और नक्सल समान भी बरामद होने की खबर
इंदौर-
किसान की आत्महत्या पर उमंग सिंघार का पोस्ट
किसान मौसम- कर्ज़ से नहीं, प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्ट सिस्टम से लड़ रहा
सिस्टम ने करणीसिंह को बार-बार अपमानित किया
इसलिए कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में किसान ने की आत्महत्या
बुजुर्ग किसान करणीसिंह ने जहर पीकर दी अपनी जान
उमंग सिंघार का हमला- यह आत्महत्या नहीं, एक प्रशासनिक हत्या है
क्या यही है भाजपा सरकार की 'जनसुनवाई' है
रायपुर...
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रेंज सायबर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही...
शेयर ट्रेडिंग में अत्याधिक लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 आरोपी झारखंड, गुजरात, आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार...
पीड़ित हेमंत कुमार जैन ने 2 करोड़ 66 लाख रुपए ठगी की पुलिस में दर्ज करवाई थी FIR...
अहमदाबाद, हजारीबाग, ईस्ट गोदावरी और गांधीनगर में एक साथ रेड कार्यवाही कर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार...
ठगी से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर किए जब्त...
गिरफ्तार आरोपी शेख बाबा मास्टर ऑफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन और आरोपी प्रियांक ब्रह्मभट्ट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में है स्नातक...
आरोपी नागेंद्र महतो और अशोक खैराती लाल ट्रांसपोर्ट तथा वेयर हाउस संचालन का करते है काम...
आरोपी अशोक खैराती लाल, नागेन्द्र कुमार,शेख बाबा, प्रियांक ब्रम्हभट्ट गिरफ्तार...
गुढियारी थाना में ठगी की धाराओं में दर्ज हुई थी FIR....
जबलपुर- यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
8 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम कार्यालय का किया घेराव
निगम कार्यालय के पहले पुलिस ने रोका, पुलिस से हुई झड़प
कार्यकर्ताओं को रोकने किया गया वाटर कैनन का प्रयोग
अंबिकापुर-अपडेट
मैनपाट में डबल मर्डर का मामला
पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या
चरित्र शंका को लेकर की पत्नी की हत्या
बीच-बचाव करने पहुंची बेटी पर भी किया हमला
घटना के बाद आरोपी आत्महत्या की तैयारी में था
डबल मर्डर का आरोपी हुआ गिरफ्तार
मैनपाट कमलेश्वरपुर थाने के नर्मदापुर की घटना
जगदलपुर
बिजली के तार के संपर्क में आने से पालिक निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक झूलसे
व्यावसायिक भवन के नाप के दौरान हुआ हादसा
जगदलपुर महारानी अस्पताल में भर्ती किए गए राजस्व निरीक्षक संतोष बघेल अस्पताल के बर्न यूनिट में उपचार है जारी
ग्वालियर
फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगी आग,
चोलामंडलम फाइनेंस कार्यालय में लगी आग
आग लगने से सर्वर रूम में रखें कीमती दस्तावेज जलकर हुई खाक
आग लगने के पीछे की वजह बताई जा रही है शॉर्ट सर्किट
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चन्द्रवदनी चौराहे के पास बने कॉप्लेक्स की घटना
बलरामपुर
केंद्रीय सहकारी बैंक मे 26 करोड़ के गबन का मामला
आरोपियों के 15 दिन की पुलिस रिमांड आज हुई खत्म
8 आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया था रिमांड पर
आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
कुसमी और शंकरगढ़ के केंद्रीय सहकारी बैंक में हुआ था गबन
रायपुर
मोदी के 11 साल पर CM साय ने कहा
कई देश मोदी को हनुमानजी मानते हैं
मोदी का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है
इस पर PCC चीफ दीपक बैज कहा
पहले तो मोदी जी विश्व गुरु थे, अब हनुमान जी हो गए
वह केवल यह बता दे सीजफायर मामले में ट्रंप को क्यों नहीं रोक पा रहे हैं
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने महेशतला एक शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर कहा, "वहां एक खास समुदाय के 1500-2000 लोगों ने पुलिस के सामने एक हिंदू मंदिर को आघात किया। उन्होंने हिंदुओं के मकान और दुकानों को लूटा। वहां बहुत से हिंदू घायल भी हुए है... हिंदू सुरक्षित नहीं है... वहां 70-75% आबादी मुसलमानों की है और हिंदू अल्पसंख्यक है। हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने महेशतला एक शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर कहा, "वहां एक खास समुदाय के 1500-2000 लोगों ने पुलिस के सामने एक हिंदू मंदिर को आघात किया। उन्होंने हिंदुओं के मकान और दुकानों को लूटा। वहां बहुत… pic.twitter.com/lDt5vFWniK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
भिलाई:
वैशाली नगर में हुई चोरी का खुलासा
पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
पुलिस ने आरोपी से चोरी के सामान किए जब्त
जेवरात और नगदी सहित 6 लाख की हुई थी चोरी
पीड़ित का साढू भाई निकला मुख्य सरगना
दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी
जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आजादी के बाद दिल्ली में जिस तरह की सरकारें अधिकांश समय तक रहीं और 2014 से पहले जिस तरह की स्थितियां बन गई थी, उस वक्त सामान्य लोगों का इस लोकतांत्रिक व्यवस्था से विश्वास डगमगाने लगा था। 11 साल के इस कालखंड में बड़े, कड़े, ऐतिहासिक और देशहित के फैसले लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार देश के लोगों में वह विश्वास फिर अर्जित करने में कामयाब हुई है..."
#WATCH जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आजादी के बाद दिल्ली में जिस तरह की सरकारें अधिकांश समय तक रहीं और 2014 से पहले जिस तरह की स्थितियां बन गई थी, उस वक्त सामान्य लोगों का इस लोकतांत्रिक व्यवस्था से विश्वास डगमगाने लगा था। 11 साल के इस कालखंड में… pic.twitter.com/6Pja6bJmqy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि 2013 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी थी। कांग्रेस ने ही वहां पहली जातिगत जनगणना कराई थी। 1931 के बाद यह भारत की पहली जातिगत जनगणना थी... कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत में जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी लगातार इसमें देर कर रहे हैं... रिपोर्टों के अनुसार वे(भाजपा) 2030 तक डेटा जारी करेंगे लेकिन कर्नाटक का डेटा 90 दिनों में ही जारी कर दिया जाएगा। हम सभी जानते हैं कि जातिगत जनगणना के नाम पर कौन राजनीति कर रहा है..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि 2013 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी थी। कांग्रेस ने ही वहां पहली जातिगत जनगणना कराई थी। 1931 के बाद यह भारत की पहली जातिगत जनगणना थी... कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत में जातिगत जनगणना की मांग कर रहे… pic.twitter.com/GW3inX6P4X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
अकोला: 9 जून को मुंबई में हुए रेल हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जिस दिन हादसा हुआ, उस दिन रेल मंत्री ने मुझसे विस्तृत चर्चा की थी। बैठक में अच्छे फैसले लिए गए। कई उपायों पर चर्चा हुई।"
अकोला: 9 जून को मुंबई में हुए रेल हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जिस दिन हादसा हुआ, उस दिन रेल मंत्री ने मुझसे विस्तृत चर्चा की थी। बैठक में अच्छे फैसले लिए गए। कई उपायों पर चर्चा हुई।"
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/4hPFdWMgu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
जामनगर, गुजरात: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने वनतारा दौरे पर कहा, "यह एक स्वर्णिम कार्यकाल है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धियां हुई जिसकी लंबे समय से दरकार थी... यह प्रधानमंत्री मोदी का नहीं बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित करने वाला कार्यकाल है..."
#WATCH जामनगर, गुजरात: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने वनतारा दौरे पर कहा, "यह एक स्वर्णिम कार्यकाल है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धियां हुई जिसकी लंबे समय से दरकार थी... यह प्रधानमंत्री मोदी का नहीं बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित करने वाला… pic.twitter.com/gdOcQJ5t56
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
इंदौर
सोनम के भाई गोविंद की प्रेस वार्ता
जो सबूत मिल रहा है उससे लग रहा है कि उसी ने किया है, उसी ने करवाया है
मैंने सोनम से सारा रिश्ता तोड़ दिया है, मैं अब राजा रघुवंशी के परिवार से मेरा रिश्ता है, मैं इनके साथ खड़ा हूं
मैंने राजा के परिवार माफी मांगी
सोनम दोषी है तो उसको फांसी हो
राज के साथ सोनम के फोटो को कन्फर्म किया ये ऑफिस का फोटो है
ऑफिस में और भी फ़ोटो है
मैं अपने बयान से नही बदलूंगा
जितेंद्र रघुवंशी मेरी मौसी का लड़का है, हवाला से कोई लेना देना नहीं
2 मिनिट मैंने यूपी में मुलाकात की उसने 2 मिनिट तक कोई जवाव नहीं दिया मुझे लगा कि उसी ने किया
मेघालय सरकार से माफी मांगता हूं
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
पिछली सरकार ने गरीबों का आवास छीना था
हमारी सरकार 18 लाख आवास की स्वीकृति दी है
हमारी सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा किया
70 लाख महिलाओं के खाते में एक हजार भेज रहे है
भूमिहीन कृषि मजदूरों को राशि दे रहे है
रामलला योजना में हजारों लोग अयोध्या पहुंचे हैं
PM मोदी का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ को मिल रहा है
आदिवासी समाज का मान सम्मान बहुत बढ़ा है
पुरी, ओडिशा: श्री जगन्नाथ मंदिर में स्नान यात्रा के दौरान धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी की जा रही है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा को पवित्र जल के 108 घड़ों से स्नान कराया जाएगा।
जबलपुर
तालाब पर अवैध कब्जे का अनोखा विरोध
ढोल बजाते हुए संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
प्रशासन को समस्या सुनाने बजाए ढोल
घाट पिपरिया गांव के आदिवासियों ने जताया विरोध
गांव के प्राचीन तालाब से अवैध कब्जे हटाने की मांग
अधिकारियों ने ग्रामीणों को जांच और कार्यवाई का दिया आश्वासन
कांग्रेस से निकाले जाने पर IBC24 से बोले लक्ष्मण सिंह
मुझे जानकारी नहीं निष्कासन की - लक्ष्मण सिंह
BJP नेताओं की तरफ से मिल रहे समर्थन पर कहा मैं कुछ नहीं बोलूंगा
मैं भोपाल में आकर मीडिया से करूंगा बात - लक्ष्मण सिंह
मैं राघोगढ़ में हूं, अभी नहीं कहूंगा कुछ भी - लक्ष्मण सिंह
भोपाल
खाटूश्याम से किडनैप 3 साल का रक्षम मथुरा से मिला
मथुरा के स्यारहा गांव से पुलिस ने मासूम को किया बरामद
6 जून को खाटूश्याम मंदिर परिसर से हुआ था अपहरण
आरोपी सतीश सिंह ने बच्चे को गांव के प्रधान के हवाले कर भागा
प्रधान की सूचना पर मथुरा पुलिस ने सीकर पुलिस को सौंपा बच्चा
पुलिस ने रक्षम को मां-बाप को सौंपा
आरोपी सतीश सिंह की तलाश जारी, किडनैपिंग की वजह की जांच में जुटी पुलिस
भोपाल-
IBC24 की खबर पर लगी मुहर
पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह पार्टी से निष्कासित
कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
राहुल गांधी और पार्टी के खिलाफ दिया था बयान
दिग्विजय सिंह के भाई हैं लक्ष्मण सिंह
इंदौर
राजा की मौत के बाद परिवार ने पंडित अजय दुबे से तैयार कराई थी प्रश्न कुंडली
आईबीसी 24 से बातचीत में पंडित अजय दुबे ने बताया
कुंडली में एक और महिला के इस पूरे साजिश में हाथ होने की दिखाई थी संभावनाएं
एक अन्य महिला जो मध्य प्रदेश की निवासी थी उसका था इस पूरे काम में हाथ
दोनों की कुंडली में था मांगलिक दोष
सोनम के परिवार के द्वारा मांगलिक दोष के लिए पूजा कराए जाने को लेकर था संशय
ग्वालियर
अम्बेडकर मूर्ति विवाद मामला,
भीम आर्मी ने बुलाई अम्बेडकर महापंचायत,
प्रशासन ने शहर में नही दी पंचायत की अनुमति,
अब शहर के एंट्री पॉइंट पर होगी,
पंचायत में मुख्य अतिथि होंगे भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह,
भारी पुलिस फोर्स तैनात,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में अम्बेडकर की मूर्ति लगाना चाहते है।
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज गुजरात के जामनगर का दौरा.....
मुख्यमंत्री ने जामनगर दौरे पर कहा.... हमारे यहां वन्य संपदा और वन्य जीवों से जुड़े विषय पर काफी काम किया जा सकता है....
इस दिशा में हमारा बड़ा अभियान चल रहा है....
इसमें गंभीरता से कुछ और निर्णय करने वाला हूं....
इसे लेकर आज मेरा गुजरात के जामनगर का दौरा है...
युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
कांग्रेस सरकार में पैसे लेकर शहरों में नियुक्ति की थी
कांग्रेसी बताएं कहां स्कूल बंद हो रहे हैं
कांग्रेसी बताएं कहां शिक्षकों की संख्या कम हो रही है
कांग्रेसी मुद्दा सही चुने तब विरोध ठीक होगा
विष्णु देव साय के पास सुशासन और सुदर्शन दोनों : HM विजय