Siddaramaiah On BJP: सीएम ने केंद्र पर लगाए आरोप, भाजपा को बताया ‘नीच और मानवता विरोधी पार्टी’

BJP Government Is 'Neech' यह तय करना होगा कि वे कितने 'नीच' (घृणित) हैं। वे गरीब विरोधी हैं। वे अमानवीय हैं

  •  
  • Publish Date - September 7, 2023 / 01:50 PM IST,
    Updated On - September 7, 2023 / 02:27 PM IST

BJP Government Is 'Neech'

BJP Government Is ‘Neech’ : भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी और अमानवीय होने का आरोप लगाते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को राज्य के लोगों से वोट नहीं देने का आग्रह किया। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यह बयान कर्नाटक के सीएम ने ‘क्षीर भाग्य’ योजना के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए तुमकुरु जिले के मधुगिरी में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था, जो हर दिन सरकारी स्कूली बच्चों को दूध प्रदान करता है।

Read more: G20 Summit: अब पैसा बांटेगा भारत…! G20 की अध्यक्षता कर पूरी दुनिया को दिखा रहा ‘डिजिटल इंडिया’ की ताकत… 

केंद्र ने चावल देने से किया इंकार

सिद्धारमैया ने बीजेपी को घृणित बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने कर्नाटक के लोगों को चावल देने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा कि जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अन्न भाग्य योजना के लिए चावल की आपूर्ति के लिए भारतीय खाद्य निगम को पत्र लिखा था, उन्होंने कहा, एफसीआई ने आश्वासन दिया था कि वह चावल मुहैया कराएगी, लेकिन केंद्र ने इससे इनकार कर दिया।

Read more: Attack on Former Minister : चीनी राजदूत के खिलाफ बोलते ही नेपाल के पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला, खुकुरी से गले पर प्रहार, हालत गंभीर 

कांग्रेस ने भाजपा को ‘नीच’ कहा

BJP Government Is ‘Neech’: “हमने उन पर भरोसा किया, लेकिन केंद्र ने हमें चावल देने से इनकार कर दिया। क्या भाजपा गरीबों की समर्थक है? वे नहीं हैं। हमने मुफ्त में चावल नहीं मांगा। हम इसके लिए भुगतान करने को तैयार थे। जब हमने चावल मांगा, तो वे सहमत हो गए और फिर पीछे हट गए। आप सभी को तय करना होगा कि वे कितने घृणित हैं। वे गरीब विरोधी हैं। वे अमानवीय हैं।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें