CM Yogi Will Meet PM Modi: पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम योगी, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

CM Yogi Will Meet PM Modi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी प्रयागराज में हुए महाकुंभ के समापन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे।

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 10:38 AM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 10:38 AM IST

CM Yogi Will Meet PM Modi/ Image Credit: PMO X Handle

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे।
  • महाकुंभ के बाद दोनों दिग्गज नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।
  • पीएम मोदी और सीएम योगी के इस मुलाकात के दौरान कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

नई दिल्ली: CM Yogi Will Meet PM Modi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में हुए महाकुंभ के समापन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे। महाकुंभ के बाद दोनों दिग्गज नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी और सीएम योगी के इस मुलाकात के दौरान कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसमें से तीन मुद्दे प्रमुख हैं। सीएम और पीएम के बीच शनिवार, 9 मार्च को दोपहर 12 बजे मुलाकात हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Rape With 5 Year Old Girl: बुजुर्ग ने पांच साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, घिनौनी हरकत का ऐसे हुआ खुलासा 

CM Yogi Will Meet PM Modi: माना जा रहा है कि जिन तीन प्रमुख मुद्दों पर पीएम और सीएम के बीच वार्ता होगी उसमें भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई में सांगठनिक फेरबदल, जिलाध्यक्षों के चयन और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हो सकती है।

इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत कर सकते हैं। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सांगठनिक बदलाव और महाकुंभ समेत अन्य मुद्दों पर वार्ता हुई।