Delhi Election Results 2025 Live : ‘झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम..’ दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव परिणाम पर सीएम योगी का बयान, जानें क्या कहा

Delhi Election Results 2025 Live : 'दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम..' दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव परिणाम पर सीएम योगी का बयान, जानें क्या कहा

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 04:12 PM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 04:12 PM IST

Compensation for damaged crops | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों को, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं- सीएम योगी
  • दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम हुआ-सीएम योगी
  • मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाता है- सीएम योगी

नई दिल्ली: Delhi Election Results 2025 Live दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 70 सीटों पर चुनावी मुकाबला हुआ है, जिसमें 699 उम्मीदवारों का भाग्य आज तय होगा। मतदान के बाद से लगातार चल रहे कयासों के बीच आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है। रुझानों में कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी की ओर दिख रही है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 3186 वोटों से मात दी है। इतना ही नहीं आप के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। चुनाव को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है।

read more : Delhi Election Results 2025 Live : ‘रावण का भी घमंड चूर-चूर हो गया था ये तो अरविंद केजरीवाल है..’ दिल्ली चुनाव के नतीजों पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान 

दिल्ली चुनाव परिणाम पर सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याणकारी कार्य जो पिछले 11 वर्षों से निरंतर चल रहे हैं, उनकी विजय है। मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों को, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रणनीतिकार के रूप में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व को ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं। दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम हुआ है। अब हमारी राजधानी भी दिल्ली वासियों को लोककल्याणकारी नीतियों का लाभ होगा।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर कहा, “… मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाता है… इसने डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है… लगभग 61,000 वोटों से भाजपा के चंद्रभान पासवान की विजय इस बात को प्रमाणित करती है कि जनता का विश्वास डबल इंजन की सरकार पर है…”

 

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर क्या बयान दिया?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याणकारी नीतियों की विजय है। उन्होंने दिल्लीवासियों को लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की बात की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम पर क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर कहा कि यह सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम है। उन्होंने बीजेपी की जीत को डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन मॉडल की जीत बताया।

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का कारण क्या था?

बीजेपी की दिल्ली चुनाव में जीत को प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और बीजेपी के नेतृत्व के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति के अंत का भी यह प्रतीक है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को क्यों झटका लगा?

आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में बड़ा झटका लगा क्योंकि बीजेपी ने दिल्लीवासियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं।