तट रक्षकों ने नौका से गिरे व्यक्ति की तलाश की शुरू

तट रक्षकों ने नौका से गिरे व्यक्ति की तलाश की शुरू

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

कोलकाता, आठ सितम्बर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास मछली पकड़ने गए एक मछुआरे के नौका से गिरने के बाद उसकी तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया है। बल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि तटरक्षक बल की नौका आईसीजीएस विजय को छह सितम्बर को, मछली पकड़ने वाली भारतीय नौका ‘जॉय मां दुर्गा’ से जानकारी मिली कि एक अन्य नौका ’शिब दुर्गा’ से एक व्यक्ति कथित रूप से गिर गया है ।

उन्होंने बताया कि तब से व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। आईसीजी ने अब एक अभियान शुरू किया है, जिसे चेन्नई में भारतीय तटरक्षक समुद्री बचाव समन्वय केन्द्र द्वारा समन्वित किया जा रहा है।

आईसीजी के अधिकारी ने कहा, ‘‘ तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पूर्वी) ने लापता मछुआरे की तलाश के लिए अपने निगरानी विमान और जहाजों को तैनात किया है।’’

उन्होंने बताया कि घटना के आईएमबीएल के पास होने की वजह से तट रक्षक बल ने सहायता करने और अपनी खोज एवं बचाव एजेंसियों को सतर्क करने के लिए ढाका में ‘नौवहन बचाव समन्वय केंद्र’ (एमआरसीसी) से भी सम्पर्क किया है।

भाषा निहारिका रंजन

रंजन