श्रीनगर: 10 करोड़ रुपये से अधिक की कोकीन जब्त, मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार

श्रीनगर: 10 करोड़ रुपये से अधिक की कोकीन जब्त, मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 07:16 PM IST

श्रीनगर, 17 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने गोरीपोरा इलाके में मादक पदार्थ के एक तस्कर के किराए के मकान से 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कोकीन बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल जिले में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान यह गिरफ्तारी की गई और आरोपी की पहचान मकसूद हुसैन खान के रूप में हुई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात उसके किराए के आवास पर तलाशी के दौरान पुलिस ने लगभग एक किलोग्राम कोकीन जैसे पदार्थ के दो पैकेट बरामद किए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय अवैध मादक पदार्थों के बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है।’’

उन्होंने बताया कि घर से एक वाहन, कई मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत