दिल्ली में शीत लहर : प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया

दिल्ली में शीत लहर : प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2024 / 11:57 AM IST,
    Updated On - January 7, 2024 / 11:57 AM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले, रविवार सात जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल सोमवार को फिर से शुरू होने वाले थे।

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले पांच दिन तक बंद रहेंगे। ’’

दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल