उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, ट्रेनों के साथ कई उड़ानें प्रभावित

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, ट्रेनों के साथ कई उड़ानें प्रभावित

  •  
  • Publish Date - January 5, 2018 / 03:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. कुछ और दिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.  दिल्ली में कोहरे के चलते 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है.

ये भी पढ़ें- भोपाल में स्पेशल-26 की तर्ज पर ठगी की वारदात,फर्जी लोकायुक्त SI गिरफ्तार

      

ये भी पढ़ें- स्कूल बस से पहले मौत बनकर आई कार, दो बच्चियों को रौंदा

एयरपोर्ट में धुंध के चलते कई घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है.कोहरे के चलते 92 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई जबकि 44 ट्रेनों का समय परिर्वितत किया गया और 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। 

     

ये भी पढ़ें- रायपुर में चलती कार में लगी आग चार लोगो ने कूदकर बचायी जान

मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।  

 

वेब डेस्क, IBC24