मूकबधिर छात्रा के साथ हैवानियत, कॉलेज संचालक ने दोस्तों के साथ बारी-बारी से मिटाई हवस
College operator along with friends gang-raped Dalit-mute girl मूक-बधिर बालिका के साथ अज्ञात द्वारा सामूहिक दुष्कर्म
gang-raped Dalit-mute girl: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में दलित मूकबधिर युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए ITI कॉलेज संचालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अब दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी है। इस केस को लेकर बाड़मेर में काफी बवाल मचा था। युवती मूकबधिर होने के कारण पुलिस और परिजनों को आरोपियों की पहचान के बारे में कुछ भी बता नहीं पाई थी। इसके कारण पुलिस के सामने इस पूरे मामले का खुलासा करना बड़ा चैलेंज था।
Read more: बच्चन परिवार की बेटी पर लगा रिलेशनशिप का ठप्पा! इस अभिनेता के साथ वायरल हुआ वीडियो
20 वर्षीय मूक-बधिर पीड़िता के साथ दरिंदगी
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि यह घटना धोरीमन्ना थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़िता बच्ची बकरियां चराने गई थी, तभी आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी सुनील विश्नोई निवासी गांव कोजा एवं भजन लाल बिश्नोई निवासी गांव मीठड़ा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को 20 वर्षीय मूक-बधिर बालिका के साथ अज्ञात द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के संबंध में थाना धोरीमन्ना पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
तकनीकी टीमों एवं डॉग स्क्वाड टीम ने की मदद
मूक बधिर बालिका के साथ गैंगरेप की सूचना पर एसपी दीपक भार्गव मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तकनीकी टीमों एवं डॉग स्क्वाड टीम से भी साक्ष्य जुटाए गए। घटना की गंभीरता को देख एसपी भार्गव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व सीओ शुभकरण के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सुखराम व डीसीआरबी प्रभारी हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह की टीमों का गठन किया।
Read more: शिखर धवन के करियर को लेकर आया बड़ा अपडेट! BCCI सूत्र ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा
पीड़िता ना बच्ची सुन सकती थी और ना ही बोल पाती
gang-raped Dalit-mute girl : प्रकरण में बालिका के बोल और सुन नहीं पाने तथा घटना का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं होने की वजह से अज्ञात आरोपियों को नामजद करना पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी। आईजी रेंज द्वारा भी अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
विशेष टीमों द्वारा प्रकरण में बारीकी से जांच कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अज्ञात दोनों आरोपियों को नामजद कर आरोपी सुनील विश्नोई व भजन लाल बिश्नोई को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। इस कार्रवाई में डीसीआरबी प्रभारी महिपाल सिंह एवं तकनीकी सेल में कॉन्स्टेबल मोहनलाल की विशेष भूमिका रहे हैं।

Facebook



