लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अब तैयारियों में जुट गई है। सभी दलों नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम तरह की घोषणाएं कर रहे है। इसी बीच अब कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी। उन्होने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है।
READ MORE : बायोलॉजिस्ट, केमिस्ट, लैब टेक्नीशियन की भर्ती, रायपुर जिला रोजगार केंद्र में प्लेसमेंट कैंप.. जल्द करें
ट्वीटर पर प्रियंका ने लिखा कि कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।
READ MORE : वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट के पैराशूट से कूदने का वीडियो वायरल
बता दें कि प्रियंका गांधी इन उत्तर प्रदेश की लगातार दौरा कर रही है। उन्होनें हाल ही में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की बात कही थी। उन्होने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से दी जाने वाली टिकट में 40% महिलाओं को टिकट दी जाएगी।