बायोलॉजिस्ट, केमिस्ट, लैब टेक्नीशियन की भर्ती, रायपुर जिला रोजगार केंद्र में प्लेसमेंट कैंप.. जल्द करें
Recruitment of Biologist, Chemist, Lab Technician, Placement Camp in Raipur District Employment Center
रायपुर-छत्तीसगढ़। जिला रोजगार कार्यालय में आज प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। पुराना पुलिस मुख्यालय में ये कैंप लगाया गया है।
पढ़ें- वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट के पैराशूट से कूदने का वीडियो वायरल
कैंप के जरिए बॉयोलाजिस्ट, केमिस्ट, लैब टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी। कम्प्यूटर ऑपरेटर और कुरियर ब्वॉय के लिए भी पद रिक्त हैं।
पढ़ें- अयोध्या में RSS कार्यकर्ताओं की परेड, मोहन भागवत ने ली सलामी
72 पदों पर ये भर्ती की जाएगी। चयनीत अभ्यर्थी रायपुर और दुर्ग में काम करेंगे।

Facebook



