कॉलेज में चलती थी सेक्स पार्टी, लड़के-लड़कियां लेते थे ड्रग्स, एक छात्रा की मौत के बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा
कॉलेज में चलती थी सेक्स पार्टी, लड़के-लड़कियां लेते थे ड्रग्स! College Sex Party: Revelation on Jaipur Ayush Medical College Case
जयपुरः College Sex Party प्रदेश की राजधानी स्थित एक मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों थर्ड की ईयर की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने 9 लड़कियों और 9 लड़कों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। मामले में सीकर निवासी मृतक छात्रा के परिजनों ने केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है। वहीं छात्रा की मां ने अपने एफआईआर में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
College Sex Party मृतक छात्रा की मां ने एफआईआर में बताया कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनके साथ मेरी बेटी लक्ष्मी का सेक्स और ड्रग्स पार्टी के लिए झगड़ा हुआ था। वो उन लोगों के साथ ऐसी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहती थी। मेरी बेटी ने पार्टी में शामिल होने के लिए मना तो उन्होंने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
लक्ष्मी की मां बताया कि 11 अप्रैल को घर पर फोन गया था और फोन कर किसी ने धमकाया था। इस पर लक्ष्मी के भाई ने सामने वाले को दोबारा फोन नहीं करने की चेतावनी दी थी। उसके कुछ समय बाद ही लक्ष्मी का फोन भाई के पास गया था और लक्ष्मी ने कहा था कि वह किसी को भी नहीं धमकाए, नहीं तो उसके साथ यहां बुरा हो सकता है।
Read More: रकुलप्रीत ने काला लहंगा पहनकर गिराई बिजलियां, खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस
लक्ष्मी की मां ने आगे बताया कि उसके कुछ दिन बाद यानी 17 अप्रैल को लक्ष्मी की ही किसी सहेली के नंबर से लक्ष्मी के पास फोन गया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। यह सब बातें लक्ष्मी ने अपनी मां को बताई और उसने कहा कि वह 17 तारीख को ही जयपुर से सीकर अपने घर आना चाहती है। लेकिन सुनियोजित साजिश कर उसे रोक लिया गया और 19 तारीख को प्रैक्टिकल होने का बहाना बना लिया गया। 19 को जब वह परिवार से बात कर सीकर जाने के लिए निकल ही रही थी तो कुछ समय के बाद ही उसकी मौत हो जाने की सूचना घर पहुंची। परिवार का आरोप है कि सिर्फ आधा घंटे में ही सब कुछ हो गया और बेटी अस्पताल में मृत हालत में मिली।

Facebook



