कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पांच नामों की सिफारिश की

कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पांच नामों की सिफारिश की

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली,23 अप्रैल (भाषा) प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों के नामों की केंद्र से सिफारिश की है।

कॉलेजियम के सदस्यों में शीर्ष न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश यू यू ललित और ए एम खानविलकर शामिल हैं।

इसने 19 अप्रैल को हुई एक बैठक में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य को उसी अदालत में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

कॉलेजियम ने महिला न्यायाधीश केसांग डी भूटिया और- चार अन्य अतिरिक्ति न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति रवींद्रनाथ सामंत, न्यायमूर्ति सुगत मजूमदार, न्यायमूर्ति बिवास पटनायक और न्यायमूर्ति आनंद कुमार मुखर्जी के नाम की सिफारिश कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए की है।

भाषा सुभाष माधव

माधव