दिसंबर से शुरु हो सकती हैं बरेली हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें: एएआई

दिसंबर से शुरु हो सकती हैं बरेली हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें: एएआई

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा)भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल दिसंबर तक बरेली हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।

एएआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा बरेली हवाई अड्डा वायुसेना के अंतर्गत आता है और एएआई ने 525 वर्ग मीटर क्षेत्र में अंतरिम टर्निमल भवन के साथ नया सिविल एन्कलेव विकसित किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बरेली हवाई अड्डे पर एएआई 2520 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक नियमित टर्मिनल भवन भी बना रहा है और इसका 80 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘बरेली केंद्र सरकार की उड़ान(यूडीएएन) योजना के तहत लखनऊ और दिल्ली से जुड़ेगा। बरेली से दिल्ली या बरेली से लखनऊ के लिए उड़ानें दिसंबर 2020 तक शुरू होने की उम्मीद है।’

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश