बजट से पहले लगा करारा झटका, 225 रुपए बढ़ाए गए गैस सिलेंडर के दाम

बजट से पहले लगा करारा झटका, 225 रुपए बढ़ाए गए गैस सिलेंडर के दाम

  •  
  • Publish Date - February 2, 2020 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली: देश में जहां एक ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश कर रही थी, तो वहीं दूसरी ओर देश की जनता को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ातरी हुई है। कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 224.98 रुपए बढ़ाए गए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के साथ अब कारोबारियों को 1550.02 रुपए भुगतान करने होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं।

Read More: ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो नाबालिग सहित एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इस माह घरेलू रसोइ गैस के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है। यानी फरवरी माह में भी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा। उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी।

Read More: हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली

कितने बढ़े दाम

एलपीजी गैंस सिलेंडर के दाम जनवरी 2020 दिसंबर 2019 नवंबर 2019
14.2 किलो 749.00 रुपये 730.00 रुपये 716.50 रुपये
19 किलो 1325.00 रुपये 1295.50 रुपये 716.50 रुपये
5 किलो 276.00 रुपये 269.00 रुपये 264.50 रुपये