‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का दौरा किया

‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 01:01 AM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 01:01 AM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ (सीपीसी) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीपीसी के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सन हयान ने किया।

भारतीय जनता पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान भाजपा महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में एक दल ने ‘भाजपा और सीपीसी के बीच अंतर-दलीय संवाद को आगे बढ़ाने के तरीकों’ पर विस्तार से चर्चा की।

भारत में चीन के राजदूत शु फीहोंग भी सीपीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद रहे।

चौथाईवाले के अनुसार, यह दौरा दोनों देशों के प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच संचार और आपसी तालमेल बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी