Congress 6 Guarantee: प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये.. राज्य भर में बस यात्रा भी मुफ्त, जाने और क्या-क्या सौगातें

Congress 6 Guarantee प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, राज्य भर में बस यात्रा भी मुफ्त, जाने और क्या-क्या सौगातें

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 08:49 PM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 08:49 PM IST

Congress 6 Guarantee

हैदराबाद: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी की सरकार बने जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। (Congress 6 Guarantee) उन्होंने हैदराबाद के निकट तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा, ‘‘हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने ‘महालक्ष्मी’ योजना की ‘गारंटी’ की घोषणा की जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी।

भारत ने रचा इतिहास साथ ही दर्जनों रिकॉर्ड किये अपने नाम, तस्वीरों में देखें कैसा रहा जीत का सफर

सोनिया गांधी ने कहा 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राज्य भर में टीएसआरसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम 6 गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम सभी गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार को देखना मेरा सपना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें