rahul gandhi bharat jodo nyay yatra
rahul gandhi bharat jodo nyay yatra: मालदा । कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पार्टी नेता राहुल गांधी की कार का पिछला शीशा एक महिला के वाहन के सामने आ जाने पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण टूटा।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया था। इस भीड़ में एक महिला राहुल जी से मिलने अचानक उनकी कार के आगे आ गई, इस वजह से अचानक ब्रेक लगाए गए । तभी सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार का पिछला शीशा टूट गया।’’
पोस्ट में कहा गया है, ‘‘जनता के नेता राहुल गांधी लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता उनके साथ है, जनता उन्हें सुरक्षित रख रही है।’’
इससे पहले दिन में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया था कि मालदा जिले में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार पर कथित तौर पर ‘पत्थर फेंके गए।’
हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि यह घटना पड़ोसी राज्य बिहार के कटिहार इलाके में हुई।