Sakti News: पति की बीमारी दूर करने लिया चंगाई सभा का सहारा, अंधविश्वास के चलते हुई मौत, इलाके में फैली सनसनी

Sakti News: पति की बीमारी दूर करने लिया चंगाई सभा का सहारा, अंधविश्वास के चलते हुई मौत, इलाके में फैली सनसनी

Sakti News: पति की बीमारी दूर करने लिया चंगाई सभा का सहारा, अंधविश्वास के चलते हुई मौत, इलाके में फैली सनसनी

Sakti News


Reported By: Netram Baghel,
Modified Date: January 31, 2024 / 06:32 pm IST
Published Date: January 31, 2024 6:32 pm IST

सक्ती।Sakti News: सक्ती जिले के छोटे सीपत गांव में चंगाई सभा में अंधविश्वास के कारण अमेराडीह गांव के संतराम सिदार की मौत हो गई है। चंगाई सभा में किडनी फेल पेसेंट को बीमारी दूर भगाने का फार्मूला ईसाई मिशनरियों का फेल साबित हुआ। इस दौरान जब अमेराडीह गांव के संतराम सिदार को उसके दुःख को दूर करने के लिए चंगाई सभा का सहारा लेकर उसकी पत्नी रंजुबाई गोड पहुंची, जहां उसकी उद्धार महोत्सव में मौत हो गई है। जिसके बाद गांव सहित तमाम क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।

Read More: Giriraj Singh on Gyanvapi Case: ”अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे राम की लीला बाकी है…” ज्ञानवापी मामले में केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात

उठी कार्रवाई की मांग

 ⁠

वहीं इस मामले को लेकर संयोगिता सिंह जूदेव ने प्रशासन को घेरते हुए कहा कि छोटे सीपत गांव में चंगाई सभा का आयोजन किया गया जिसमें एक व्यक्ति की जान गई है। इस पर शासन प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। किसी व्यक्ति की जान चंगाई सभा में जा रही है। प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आज सभा के माध्यम से भोले-भाले लोगों को धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस तरह से धर्म परिर्वतन के नाम का चोला ओढ़कर आए अन्य राज्य सहित क्षेत्रीय अनुयायियों द्वारा लोगों को बहकाने का काम जोरों पर है।

Read More: Atal Amrit Yojana: शहरी विकास मंत्रालय की “अटल अमृत योजना” घिरी सवालों के घेरे में, 6 साल बाद भी अब तक नहीं हो पाई पूरी 

Sakti News:  इस मामले के बाद पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया। इसके बाद मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह चंगाई सभा में सम्मिलित होने आए थे। वहीं आधिकारिक पुष्टि में यह दावा किया गया कि उसकी नेचुरल डेथ हुई है।मृतक की पत्नी रंजूबाई गोड ने बताया कि उनके पति बीमार था ईलाज चल रहा था, उसकी हालत गंभीर थी जिस वजह से उसे सभा में दुआ करने के लिया लाया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में