Bihar Chunav 2025: कांग्रेस ने भूपेश बघेल, गहलोत और अधीर रंजन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बिहार के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त

कांग्रेस ने शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 09:53 PM IST

bhupesh baghel and ashok gehlot

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी
  • संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से विज्ञप्ति जारी 
  • बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव संभावित

नयी दिल्ली: Bihar Chunav 2025, कांग्रेस ने शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से विज्ञप्ति जारी

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीनों वरिष्ठ नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त करने को मंजूरी दी। कांग्रेस ने 41 अन्य नेताओं को जिला चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है।

बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव संभावित

Bihar Chunav 2025, जिला चुनाव पर्यवेक्षकों में अविनाश पांडे, हरीश चौधरी, अजय राय, सतेज बंटी पाटील, और भक्त चरण दास जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कांग्रेस ने श्रीनिवास बी.वी., तनुज पुनिया, विक्रांत भूरिया और अभिषेक दत्त जैसे कई युवा नेताओं को भी जिला चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव संभावित है।

read more:  Janjgir News: देवरी पिकनिक स्पॉट में बड़ा हादसा, हसदेव नदी में बहे पांच युवक-युवतियां 

read more: Korea News: ड्यूटी से गैरहाजिर कर्मचारियों को SP ने दी अनोखी सजा, पौधरोपण करने के काम में लगाया