हैदराबाद, 18 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को मांग की कि सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) लोगों को बताएं कि वे हैदराबाद में 23 अप्रैल को होने वाला एमएलसी चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं।
भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेड्डी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीआरएस हैदराबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करके असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाले एआईएमआईएम के उम्मीदवार को चुनाव जितवाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के गढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारते हैं, जबकि वे जानते हैं कि जमानत भी नहीं बचा पाएंगे लेकिन उनका मकसद केवल एआईएमआईएम विरोधी वोटों को विभाजित करना होता है।
किशन रेड्डी ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘मैं आज पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस और बीआरएस यह चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं? उन्हें तेलंगाना और देश के लोगों को इसकी वजह बतानी होगी।’’
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी. महेश कुमार गौड़ ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि ‘‘कांग्रेस एआईएमआईएम का समर्थन कर रही है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और किशन रेड्डी ‘‘विकास को प्राथमिकता दिए बिना धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं।’’
हैदराबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं। चुनाव में मुकाबला भाजपा के एन. गौतम राव और एआईएमआईएम उम्मीदवार मिर्जा रियाज उल हसन इफेंदी के बीच है। कांग्रेस और बीआरएस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।
भाषा शफीक वैभव
वैभव