अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका
Modified Date: December 24, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:04 pm IST

देहरादून, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के लिए कथित रूप से जिम्मेदार ‘वीआईपी’ के नाम के खुलासे हेतु मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेशभर में राज्य सरकार का पुतला फूंका।

राजधानी देहरादून में भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका।

पुतला फूंकने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर के हवाले से अंकिता मामले में नए खुलासे हुए हैं।

 ⁠

धस्माना ने कहा, ”सनावर ने आरोप लगाया है कि वीआईपी गटटू तथा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता अंकिता के साथ कथित तौर पर अनाचार और दुराचार करना चाहते थे जिस कारण उसकी हत्या हुई। नए खुलासे के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय के वर्तंमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी का यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि अंकिता हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ‘वीआईपी’ के नाम के खुलासे के लिए सीबीआई जांच की घोषणा नहीं होती।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट तथा भाजपा से निष्कासित विधायक सुरेश राठौर द्वारा इन आरोपों को झूठा बताए जाने और इस संबंध में वायरल वीडियो और ऑडियो को एआई से बनाए जाने के बारे में धस्माना ने कहा कि इसीलिए उनकी पार्टी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

उन्होंने कहा, ”हमारी मांग है कि वीआईपी के नाम का खुलासा हो और अंकिता के असली हत्यारों को सजा हो।”

पौड़ी जिले के यमकेश्वर में एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीया अंकिता की 2022 में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।

भाषा

दीप्ति

रवि कांत


लेखक के बारे में