कांग्रेस की सीईसी ने तमिलनाडु के लिए उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की

कांग्रेस की सीईसी ने तमिलनाडु के लिए उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - March 22, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - March 22, 2024 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने शुक्रवार को तमिलनाडु में नौ लोकसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे। लोकसभा चुनाव के लिए सीईसी की बैठक में राहुल गांधी पहली बार शामिल हुए।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी तमिलनाडु से संबंधित सीईसी की बैठक में मौजूद नहीं थीं। हालांकि वह सीईसी की पिछली कई बैठकों में शामिल हुई थीं।

तमिलनाडु में द्रमुक के साथ गठबंधन में कांग्रेस नौ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 138 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतगणना चार जून को होगी।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश