कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "क्या दिग्विजय सिंह यह तय करेंगे? चुनाव कराने का काम चुनाव आयोग का है... हार का डर इतना सता रहा है तो लड़ क्यों रहे हैं? कानून और चुनाव आयोग अपना काम करेगा वे थोड़ी तय करेंगे।"
पटना, बिहार: LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...पहले चरण में जमुई और तमाम सीटों पर चुनाव हैं। मेरे लिए बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत जमुई से करेंगे। हम आज से ही जमुई में उनके स्वागत की तैयारी में जुट जाएंगे।"
मालवा, मध्य प्रदेश: एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "आप सब बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं या मशीन से? जो लोग मशीन के पक्ष में हैं वे अपना हाथ उठाएं। भीड़ जवाब देती है 'हमें मशीनें पसंद नहीं हैं'..."
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने डॉ. पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) के साथ गठबंधन पर कहा, "वह PDA सिर्फ पब्लिक डिस्प्ले अफेक्शन था, जमीन पर कुछ भी नहीं था। यह जो गठबंधन बना है वह सही मायनों में सामाजिक न्याय के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा। यह सिर्फ चुनाव के लिए नहीं बनाया गया है, यह आगे भी रहेगा..."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में आपदाएं ला दीं, जिसमें मानव जीवन की हानि, घर की क्षति हुई, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। जिला और ब्लॉक प्रशासन , पुलिस, DMG और QRT टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुट गईं और राहत प्रदान कीं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन मौत के मामले में परिजनों और घायलों को नियमानुसार और MCC का पालन करते हुए मुआवजा प्रदान करेगा।"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हम हर चुनाव में बड़ी गंभीरता से लड़ते हैं और जनता के पास उनके आशीर्वाद के लिए जाते हैं... हमने कहा था हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे और हमने वही किया... जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई उससे ज्यादा काम PM मोदी ने 10 साल में किया है।"
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, "आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कृत्य देश के सामने आया है। कच्चाथीवू भारत के तट पर, श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच तमिलनाडु में एक द्वीप है और यह द्वीप राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। जब देश आजाद हुआ तो यह द्वीप हमारे पास था और यह भारत का अभिन्न अंग था लेकिन 4-5 दशक पहले कांग्रेस ने कहा कि यह द्वीप किसी काम का नहीं और मां भारती के एक हिस्से को काटकर भारत से अलग कर दिया..."
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: INDIA गठबंधन की महारैली पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ये बहुत ही महत्वपूर्ण रैली है। मौजूदा सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डालने का काम किया है... ये संविधान बचाओ रैली भी है।"
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, "...इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है... आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें जमानत नहीं मिल रही है इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं..."
रायसेन जिले में स्विमिंग पूल में डूबने से भोपाल के युवक की मौत
भीमनगर निवासी सागर जंजाले रंगपंचमी की पार्टी के लिए गया था रायसेन
भोपाल की कई रसूखदारों ने रायसेन जिले में आयोजित की थी पूल-पार्टी
मृतक ड्राइवर सागर जंजाले स्विमिंग पूल में डूबने का वीडियो आया सामने
घटना के समय स्विमिंग पूल में मौजूद काफी लोग, सभी घूमते रहे नहाते रहे, किसी ने नहीं दिया ध्यान
रायपुर
कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने की सुरक्षा की मांग
रामकुमार शुक्ला ने की है पिस्टल वापसी की मांग की
गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया बयान
सुरक्षा को लेकर एसपी को आवेदन दें
आवेदन पर जांच की जाएगी
आवश्यकतानुसार जल्द सुरक्षा दी जाएगी
बस्तर में चुनाव के दौरान क्लियर निर्देश
सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को सुरक्षा देने के निर्देश
सभी नेताओं को भी पूरी सुरक्षा देने के निर्देश
बस्तर में सबसे ज्यादा सुरक्षा कर्मा परिवार की है
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 'इंडिया' गठबंधन आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महासभा कर एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद हैं।
चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का अभियान...
अकाउंट फ्रीज करने और आईटी के वसूली के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस का विरोध स्वरूप प्रदर्शन...
चुनाव से पहले फंड जुटाने में जुटी कांग्रेस पार्टी...
चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी मांग रहे चंदा...
राजधानी भोपाल से शुरू हुआ अभियान...
भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी "एक वोट एक नोट" की कर रहे अपील...
लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद...
न्यू मार्केट पहुँचकर मांग रहे चंदा और कर रहे वोट की अपील...
डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा
कांग्रेस का एक वर्ग दीपक बैज को प्रताड़ित कर रहा है
मामले पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
BJP को दीपक बैज से प्यार हो गया है
BJP पहले अपने घर को देखे, कांग्रेस मजबूत है
धरमलाल कौशिक,राजेश मूणत,अजय चंद्राकर का हाल पूछे
कांग्रेस और दीपक बैज से BJP घबराई है
धमतरी-
जिले में धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप
बजरंग दल ने धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप
घर के बाहर की जमकर नारेबाजी
मौके पर पहुंची SDM और पुलिस की टीम
दोनों पक्षों से बात कर कराया मामला शांत
घर को पुलिस ने कराया खाली
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "भाजपा ने ED-CBI-IT का इस्तेमाल करके विपक्षी पार्टी के नेताओं खामोश कराने की कोशिश कर रहे हैं... हम इसका विरोध जता रहे हैं... आज की महारैली में हेमंत सोरेन-अरविंद केजरीवाल जी पत्नी भी मौजूद रहेंगी... जिस तरीके से भाजपा काम कर रही है उससे नहीं लगता कि भाजपा 200 का आंकड़ा भी पार कर पाएगी।"
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने घायलों के साथ पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात...
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल भी रहे मौजूद...
अधिकारियों से मुलाकात में पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा देने की मांग...
मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी का बयान...
ये ज्वलंत मुद्दा है, मंत्री का बेटा फ्री घूम रहा है...
मंत्री जी ने थाने में आकर 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया...
न हम पुलिस कर्मियों को सस्पेंड होने देंगे...
अगर सस्पेंड किया गया तो कांग्रेस थाने के बाहर धरना देगी...
सरकार से हमारी मांग है कि, पीड़ितों को सुरक्षा और न्याय दिया जाए...
पीड़ितों को मेडिकल फैसिलिटी भी दी जाए...
ऐसे मामलों में वृद्धि हो रही है, जिसको लेकर सीएम को आज पत्र भी लिख रहा हू ...
DMK सांसद तिरुचि एन शिवा ने कहा, "... यह आज एक बहुत बड़ी रैली है। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, वहां पहले चरण में 19 अप्रैल को संसद चुनाव होंगे इसलिए हमारे नेता और सीएम एमके स्टालिन जो इस रैली में भाग लेने वाले थे, वे इसमें भाग लेने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए उन्होंने मुझे रैली में भाग लेने के लिए नियुक्त किया है..."
दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
#WATCH दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/OCZfLWJ60Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
हैदराबाद, तेलंगाना: BRS विधायक कादियाम श्रीहरि और उनकी बेटी कादियाम काव्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: BRS विधायक कादियाम श्रीहरि और उनकी बेटी कादियाम काव्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZyxF4mlJjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
इंदौर
दोस्तों के साथ नहाने गया नाबालिक डूबा
एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन निकला शव
शनिवार को दोस्तों के साथ नहाने गया था मृतक पवन विश्वकर्मा
डूबने पर डर के मारे दोस्तों ने मृतक के परिजनों को नहीं दी घटना की जानकारी
शनिवार रात को पूछताछ करने पर लगी थी परिजनों को जानकारी
सुबह जांच टीम ने टिगरिया बादशाह के तालाब से निकाला शव
2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव
शव को पोस्टमार्टम के लिए अरबिंदो अस्पताल भेजा
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का मामला
पेंड्रा
राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सरसंघ चालक मोहन भागवत का अमरकंटक दौरा
अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में किया हवन और पूजा अर्चना
अमरकंटक में आरएसएस के कार्यक्रम में हुए शामिल
साधु संतों से भी मुलाकात करने के बाद मंडला के लिए होंगे रवाना
दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, "..देश भर से लोग इस तानाशाही और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एकत्रित हो रहे हैं... अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, UAPA का लगातार इस्तेमाल और विपक्ष के खिलाफ ED, CBI, IT का इस्तेमाल, इससे स्पष्ट होता है कि किसी भी हालत में ये सरकार अपने आप पर आत्मविश्वास नहीं रखती है कि वो खुद कितने वोट ले पाएंगे..."
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, "..देश भर से लोग इस तानाशाही और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एकत्रित हो रहे हैं... अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, UAPA का लगातार इस्तेमाल और विपक्ष के खिलाफ ED, CBI, IT का इस्तेमाल, इससे स्पष्ट… pic.twitter.com/wLz3D9Zc9b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "कांग्रेस ने स्वेच्छा से कच्चातिवू छोड़ दिया और उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं है। कभी कांग्रेस के एक सांसद देश को विभाजित करने के बारे में बोलते हैं और कभी-कभी वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बदनाम करते हैं। इससे पता चलता है कि वे भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ हैं। वे केवल हमारे देश को विभाजित करना या तोड़ना चाहते हैं।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "कांग्रेस ने स्वेच्छा से कच्चातिवू छोड़ दिया और उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं है। कभी कांग्रेस के एक सांसद देश को विभाजित करने के बारे में बोलते हैं और कभी-कभी वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बदनाम करते हैं। इससे पता चलता है कि वे… pic.twitter.com/Szzc7VT4gi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
भोपाल...
2 अप्रैल से बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व करेगा एमपी में प्रचार शुरू...
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे एमपी के दौरे पर ....
महाकौशल से करेंगे प्रचार अभियान का आगाज,जबलपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे नड्डा....
महाकौशल की सभी लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.....
रायपुर-
गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
घायल आदिवासियों से मुलाकात के बाद कहा
IED जो लगी है वह किसी को नहीं पहचानती
जानवर और ग्रामीण दोनों ही आहत हो रहे हैं
बस्तर के गांव के विकास के मार्ग में IED बहुत बड़ा बाधक
बस्तर में विकास नहीं हो पा रहा है
बस्तर की सड़कों में बिछा हुआ हैं IED
दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "...अब लड़ाई भाजपा बनाम INDIA हो गई है। जिस तरह जुल्म और ज्यादती की इंतहा हो रही है वो साफ-साफ कह रहा है कि अब परिवर्तन होना चाहिए और तानाशाह सरकार को जाना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "...अब लड़ाई भाजपा बनाम INDIA हो गई है। जिस तरह जुल्म और ज्यादती की इंतहा हो रही है वो साफ-साफ कह रहा है कि अब परिवर्तन होना चाहिए और तानाशाह सरकार को जाना चाहिए।" pic.twitter.com/4dKjLb8Txv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जो आज रामलीला मैदान में हो रहा है ये भ्रष्टाचार का भाईचारा है... रामलीला मैदान वही मैदान है जिसमें अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर अरविंद केजरीवाल कहते थे कि लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी को जेल भेजो और यही अरविंद केजरीवाल आज लालू यादव की उंगली पकड़कर कहते हैं कि मुझे जेल मत भेजो... "
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जो आज रामलीला मैदान में हो रहा है ये भ्रष्टाचार का भाईचारा है... रामलीला मैदान वही मैदान है जिसमें अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर अरविंद केजरीवाल कहते थे कि लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी को… pic.twitter.com/bzpHriu1pD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
दिल्ली: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार INDIA ब्लॉक की 'महारैली' में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार INDIA ब्लॉक की 'महारैली' में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/u3Z1o8rVM5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
नई दिल्ली: Today Live News & Updates 31st March 2024: लोकसभा चुनाव 2024 | दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में ओडिशा के लिए कांग्रेस CEC की बैठक जारी है।
#WATCH लोकसभा चुनाव 2024 | दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में ओडिशा के लिए कांग्रेस CEC की बैठक जारी है।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/2bZ1xBV7B0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
नई दिल्ली: Today Live News & Updates 31st March 2024: आज मेरठ में पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को साधने के लिए एनडीए अपनी ताकत दिखा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्रांतिधरा मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी पश्चिमी यूपी से ही पूरे देश में सियासी पारा गरमाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ और मेरठ प्रत्याशी अरुण गोविल भी मंच पर मौजूद है। पीएम मोदी भी मंच पर पहुंच चुके है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to shortly address a public rally in Meerut, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/IuIT75mIa8
— ANI (@ANI) March 31, 2024
Today Live News & Updates 31st March 2024: नई दिल्ली: पिछले साल भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज भारत रत्न सौंपा जाएगा। उन्हें यह सम्मान देने खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके घर जाएंगी। (President Murmu will hand over Bharat Ratna to Advani at home) लालकृष्ण आडवाणी उम्र सम्बन्धी परेशानियों की वजह से कल के समारोह में शिरकत नहीं कर पाए थे लिहाजा आज प्रेजिडेंट मुर्मू खुद उनके घर जाएँगी।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "क्या दिग्विजय सिंह यह तय करेंगे? चुनाव कराने का काम चुनाव आयोग का है... हार का डर इतना सता रहा है तो लड़ क्यों रहे हैं? कानून और चुनाव आयोग अपना काम करेगा वे थोड़ी तय करेंगे।"
पटना, बिहार: LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...पहले चरण में जमुई और तमाम सीटों पर चुनाव हैं। मेरे लिए बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत जमुई से करेंगे। हम आज से ही जमुई में उनके स्वागत की तैयारी में जुट जाएंगे।"
मालवा, मध्य प्रदेश: एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "आप सब बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं या मशीन से? जो लोग मशीन के पक्ष में हैं वे अपना हाथ उठाएं। भीड़ जवाब देती है 'हमें मशीनें पसंद नहीं हैं'..."
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने डॉ. पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) के साथ गठबंधन पर कहा, "वह PDA सिर्फ पब्लिक डिस्प्ले अफेक्शन था, जमीन पर कुछ भी नहीं था। यह जो गठबंधन बना है वह सही मायनों में सामाजिक न्याय के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा। यह सिर्फ चुनाव के लिए नहीं बनाया गया है, यह आगे भी रहेगा..."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में आपदाएं ला दीं, जिसमें मानव जीवन की हानि, घर की क्षति हुई, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। जिला और ब्लॉक प्रशासन , पुलिस, DMG और QRT टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुट गईं और राहत प्रदान कीं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन मौत के मामले में परिजनों और घायलों को नियमानुसार और MCC का पालन करते हुए मुआवजा प्रदान करेगा।"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हम हर चुनाव में बड़ी गंभीरता से लड़ते हैं और जनता के पास उनके आशीर्वाद के लिए जाते हैं... हमने कहा था हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे और हमने वही किया... जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई उससे ज्यादा काम PM मोदी ने 10 साल में किया है।"
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, "आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कृत्य देश के सामने आया है। कच्चाथीवू भारत के तट पर, श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच तमिलनाडु में एक द्वीप है और यह द्वीप राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। जब देश आजाद हुआ तो यह द्वीप हमारे पास था और यह भारत का अभिन्न अंग था लेकिन 4-5 दशक पहले कांग्रेस ने कहा कि यह द्वीप किसी काम का नहीं और मां भारती के एक हिस्से को काटकर भारत से अलग कर दिया..."
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: INDIA गठबंधन की महारैली पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ये बहुत ही महत्वपूर्ण रैली है। मौजूदा सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डालने का काम किया है... ये संविधान बचाओ रैली भी है।"
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, "...इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है... आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें जमानत नहीं मिल रही है इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं..."
रायसेन जिले में स्विमिंग पूल में डूबने से भोपाल के युवक की मौत
भीमनगर निवासी सागर जंजाले रंगपंचमी की पार्टी के लिए गया था रायसेन
भोपाल की कई रसूखदारों ने रायसेन जिले में आयोजित की थी पूल-पार्टी
मृतक ड्राइवर सागर जंजाले स्विमिंग पूल में डूबने का वीडियो आया सामने
घटना के समय स्विमिंग पूल में मौजूद काफी लोग, सभी घूमते रहे नहाते रहे, किसी ने नहीं दिया ध्यान
रायपुर
कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने की सुरक्षा की मांग
रामकुमार शुक्ला ने की है पिस्टल वापसी की मांग की
गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया बयान
सुरक्षा को लेकर एसपी को आवेदन दें
आवेदन पर जांच की जाएगी
आवश्यकतानुसार जल्द सुरक्षा दी जाएगी
बस्तर में चुनाव के दौरान क्लियर निर्देश
सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को सुरक्षा देने के निर्देश
सभी नेताओं को भी पूरी सुरक्षा देने के निर्देश
बस्तर में सबसे ज्यादा सुरक्षा कर्मा परिवार की है
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 'इंडिया' गठबंधन आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महासभा कर एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद हैं।
चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का अभियान...
अकाउंट फ्रीज करने और आईटी के वसूली के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस का विरोध स्वरूप प्रदर्शन...
चुनाव से पहले फंड जुटाने में जुटी कांग्रेस पार्टी...
चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी मांग रहे चंदा...
राजधानी भोपाल से शुरू हुआ अभियान...
भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी "एक वोट एक नोट" की कर रहे अपील...
लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद...
न्यू मार्केट पहुँचकर मांग रहे चंदा और कर रहे वोट की अपील...
डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा
कांग्रेस का एक वर्ग दीपक बैज को प्रताड़ित कर रहा है
मामले पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
BJP को दीपक बैज से प्यार हो गया है
BJP पहले अपने घर को देखे, कांग्रेस मजबूत है
धरमलाल कौशिक,राजेश मूणत,अजय चंद्राकर का हाल पूछे
कांग्रेस और दीपक बैज से BJP घबराई है
धमतरी-
जिले में धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप
बजरंग दल ने धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप
घर के बाहर की जमकर नारेबाजी
मौके पर पहुंची SDM और पुलिस की टीम
दोनों पक्षों से बात कर कराया मामला शांत
घर को पुलिस ने कराया खाली
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "भाजपा ने ED-CBI-IT का इस्तेमाल करके विपक्षी पार्टी के नेताओं खामोश कराने की कोशिश कर रहे हैं... हम इसका विरोध जता रहे हैं... आज की महारैली में हेमंत सोरेन-अरविंद केजरीवाल जी पत्नी भी मौजूद रहेंगी... जिस तरीके से भाजपा काम कर रही है उससे नहीं लगता कि भाजपा 200 का आंकड़ा भी पार कर पाएगी।"
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने घायलों के साथ पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात...
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल भी रहे मौजूद...
अधिकारियों से मुलाकात में पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा देने की मांग...
मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी का बयान...
ये ज्वलंत मुद्दा है, मंत्री का बेटा फ्री घूम रहा है...
मंत्री जी ने थाने में आकर 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया...
न हम पुलिस कर्मियों को सस्पेंड होने देंगे...
अगर सस्पेंड किया गया तो कांग्रेस थाने के बाहर धरना देगी...
सरकार से हमारी मांग है कि, पीड़ितों को सुरक्षा और न्याय दिया जाए...
पीड़ितों को मेडिकल फैसिलिटी भी दी जाए...
ऐसे मामलों में वृद्धि हो रही है, जिसको लेकर सीएम को आज पत्र भी लिख रहा हू ...
DMK सांसद तिरुचि एन शिवा ने कहा, "... यह आज एक बहुत बड़ी रैली है। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, वहां पहले चरण में 19 अप्रैल को संसद चुनाव होंगे इसलिए हमारे नेता और सीएम एमके स्टालिन जो इस रैली में भाग लेने वाले थे, वे इसमें भाग लेने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए उन्होंने मुझे रैली में भाग लेने के लिए नियुक्त किया है..."
दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
#WATCH दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/OCZfLWJ60Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
हैदराबाद, तेलंगाना: BRS विधायक कादियाम श्रीहरि और उनकी बेटी कादियाम काव्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: BRS विधायक कादियाम श्रीहरि और उनकी बेटी कादियाम काव्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZyxF4mlJjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
इंदौर
दोस्तों के साथ नहाने गया नाबालिक डूबा
एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन निकला शव
शनिवार को दोस्तों के साथ नहाने गया था मृतक पवन विश्वकर्मा
डूबने पर डर के मारे दोस्तों ने मृतक के परिजनों को नहीं दी घटना की जानकारी
शनिवार रात को पूछताछ करने पर लगी थी परिजनों को जानकारी
सुबह जांच टीम ने टिगरिया बादशाह के तालाब से निकाला शव
2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव
शव को पोस्टमार्टम के लिए अरबिंदो अस्पताल भेजा
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का मामला
पेंड्रा
राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सरसंघ चालक मोहन भागवत का अमरकंटक दौरा
अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में किया हवन और पूजा अर्चना
अमरकंटक में आरएसएस के कार्यक्रम में हुए शामिल
साधु संतों से भी मुलाकात करने के बाद मंडला के लिए होंगे रवाना
दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, "..देश भर से लोग इस तानाशाही और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एकत्रित हो रहे हैं... अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, UAPA का लगातार इस्तेमाल और विपक्ष के खिलाफ ED, CBI, IT का इस्तेमाल, इससे स्पष्ट होता है कि किसी भी हालत में ये सरकार अपने आप पर आत्मविश्वास नहीं रखती है कि वो खुद कितने वोट ले पाएंगे..."
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, "..देश भर से लोग इस तानाशाही और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एकत्रित हो रहे हैं... अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, UAPA का लगातार इस्तेमाल और विपक्ष के खिलाफ ED, CBI, IT का इस्तेमाल, इससे स्पष्ट… pic.twitter.com/wLz3D9Zc9b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "कांग्रेस ने स्वेच्छा से कच्चातिवू छोड़ दिया और उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं है। कभी कांग्रेस के एक सांसद देश को विभाजित करने के बारे में बोलते हैं और कभी-कभी वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बदनाम करते हैं। इससे पता चलता है कि वे भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ हैं। वे केवल हमारे देश को विभाजित करना या तोड़ना चाहते हैं।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "कांग्रेस ने स्वेच्छा से कच्चातिवू छोड़ दिया और उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं है। कभी कांग्रेस के एक सांसद देश को विभाजित करने के बारे में बोलते हैं और कभी-कभी वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बदनाम करते हैं। इससे पता चलता है कि वे… pic.twitter.com/Szzc7VT4gi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
भोपाल...
2 अप्रैल से बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व करेगा एमपी में प्रचार शुरू...
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे एमपी के दौरे पर ....
महाकौशल से करेंगे प्रचार अभियान का आगाज,जबलपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे नड्डा....
महाकौशल की सभी लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.....
रायपुर-
गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
घायल आदिवासियों से मुलाकात के बाद कहा
IED जो लगी है वह किसी को नहीं पहचानती
जानवर और ग्रामीण दोनों ही आहत हो रहे हैं
बस्तर के गांव के विकास के मार्ग में IED बहुत बड़ा बाधक
बस्तर में विकास नहीं हो पा रहा है
बस्तर की सड़कों में बिछा हुआ हैं IED
दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "...अब लड़ाई भाजपा बनाम INDIA हो गई है। जिस तरह जुल्म और ज्यादती की इंतहा हो रही है वो साफ-साफ कह रहा है कि अब परिवर्तन होना चाहिए और तानाशाह सरकार को जाना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "...अब लड़ाई भाजपा बनाम INDIA हो गई है। जिस तरह जुल्म और ज्यादती की इंतहा हो रही है वो साफ-साफ कह रहा है कि अब परिवर्तन होना चाहिए और तानाशाह सरकार को जाना चाहिए।" pic.twitter.com/4dKjLb8Txv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जो आज रामलीला मैदान में हो रहा है ये भ्रष्टाचार का भाईचारा है... रामलीला मैदान वही मैदान है जिसमें अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर अरविंद केजरीवाल कहते थे कि लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी को जेल भेजो और यही अरविंद केजरीवाल आज लालू यादव की उंगली पकड़कर कहते हैं कि मुझे जेल मत भेजो... "
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जो आज रामलीला मैदान में हो रहा है ये भ्रष्टाचार का भाईचारा है... रामलीला मैदान वही मैदान है जिसमें अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर अरविंद केजरीवाल कहते थे कि लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी को… pic.twitter.com/bzpHriu1pD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
दिल्ली: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार INDIA ब्लॉक की 'महारैली' में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार INDIA ब्लॉक की 'महारैली' में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/u3Z1o8rVM5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024