कांग्रेस ने 22 जनवरी को बुलाई CWC की बैठक, अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की संभावना

कांग्रेस ने 22 जनवरी को बुलाई CWC की बैठक, अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की संभावना

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने 22 जनवरी को अपनी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीब्डल्यूसी) की बैठक बुलाने का फैसला किया है जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की पक्रिया को लेकर चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर 22 को BJP करेगी प्रदर्शन, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा खरीदी केंद्रों में सड़ गया 13 सौ करोड़ का धान, दोषियों पर हो कार्रवाई

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीडब्ल्यूसी की यह डिजिटल बैठक शुक्रवार को सुबह होगी।

इस बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ किसान आंदोलन और कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में अध्यक्ष के चुनाव को हरी झंडी दी जा सकती है और चुनाव तिथि का ऐलान भी हो सकता है।

गौरतनब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का सक्रिय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग से फिर उठाई।

वैसे, कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा धड़ा लंबे समय से इस बात की पैरवी कर रहा है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए।

read more: विधायक से बदसलूकी पड़ गई भारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैयब हुसैन पदमुक्त किए गए, पीसीसी …