increasing powers of district presidents, image source: ibc24
नयी दिल्ली: increasing powers of district presidents, कांग्रेस नेतृत्व ने बृहस्पतिवार को पार्टी की जिला इकाइयों के अध्यक्षों को पहले से अधिक शक्तियां देने की जरूरत पर जोर दिया और यह भी कहा कि इनके कामकाज का मूल्यांकन किया जाएगा।
कांग्रेस नेतृत्व के साथ पार्टी की जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्षों की बैठक के दूसरे चरण में महाराष्ट्र, मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ के जिलाध्यक्ष शामिल थे। बैठक में संबंधित राज्यों के अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद रहे। डीसीसी अध्यक्षों की पहली बैठक पिछले सप्ताह हुई थी।
बैठक के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बैठक में मीडिया और सोशल मीडिया विभाग के साथ कुल छह प्रस्तुतियां हुईं। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिनिधियों को सुना और सभा को संबोधित किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व ने एक बात पर बहुत जोर दिया कि जिला कांग्रेस कमेटी की शक्तियां और जिम्मेदारियां बढ़ने जा रही हैं। वहीं, अब उनका कामकाज आंका भी जाएगा।’’ खेड़ा ने कहा कि उनके कामकाज को आंकते वक्त ये भी देखा जाएगा कि पंचायत स्तरीय चुनाव से लेकर लोकसभा के चुनाव तक उनके क्षेत्र में वोटिंग कितने प्रतिशत बढ़ी या घटी।उन्होंने कहा कि इसी के आधार पर जिला अध्यक्ष का पार्टी में आगे का कार्य तय किया जाएगा।