अमेरिकी कंपनी से समझौते को लेकर कांग्रेस ने सत्याग्रह किया; विजयन ने आरोपों को निराधार बताया

अमेरिकी कंपनी से समझौते को लेकर कांग्रेस ने सत्याग्रह किया; विजयन ने आरोपों को निराधार बताया

अमेरिकी कंपनी से समझौते को लेकर कांग्रेस ने सत्याग्रह किया; विजयन ने आरोपों को निराधार बताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 25, 2021 7:53 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 25 फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के उन आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज कर दिया कि सरकारी निगमों ने गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए एक अमेरिकी कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कभी भी ऐसे क्षेत्रों में किसी कॉर्पोरेट को अनुमति नहीं देगी।

विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर पास के मछली पकड़ने के क्षेत्र में ‘सत्याग्रह’ शुरू करके सरकार पर दबाव बढ़ाने के बीच विजयन ने कहा कि ईएमसीसी इंटरनेशनल के साथ राज्य के स्वामित्व वाले निगमों द्वारा हस्ताक्षरित दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं है।

उन्होंने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला पर मछुआरों को गुमराह करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

 ⁠

भाषा कृष्ण अमित

अमित


लेखक के बारे में