चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

Dambrudhar Ulka passes away: चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता का निधन

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 04:16 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 04:23 PM IST

Dambrudhar Ulka passes away

भुवनेश्वर: Dambrudhar Ulka passes away कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री दंबरुधर उलाका का वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read More: BJP Protest: CM हाउस के बाहर BJP का हल्ला बोल, प्रदर्शन कर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा…

Dambrudhar Ulka passes away मंगलवार की रात को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 86 वर्षीय उलाका ने अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उलाका का अंतिम संस्कार रायगड़ा जिले में उनके जन्मस्थान बांकिली में किया जाएगा।

Read More: Gold & Silver Rate Today: शादियों का मुहूर्त नहीं बावजूद महँगा हुआ सोना और चांदी.. खरीदने से पहले देख ले क्या है ताजा भाव..

वह रायगड़ा जिले की बिस्सम-कटक सीट से कांग्रेस के टिकट पर पांच बार, 1974, 1977, 1995, 2004 और 2009 में विधायक निर्वाचित हुए थे। उलाका के बेटे नीलामाधब उलाका को इस बार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया और वह बिस्सम-कटक विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।