श्मशान घाट कार्यालय में मृत मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, नोट में लिखी मिली ये बात
Assam Congress leader commits suicide असम में कांग्रेस नेता श्मशान घाट कार्यालय में मृत मिले
Assam Congress leader commits suicide
Assam Congress leader commits suicide: गुवाहाटी। असम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजू प्रसाद शर्मा मंगलवार को एक श्मशान घाट के कार्यालय में मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह कार्यालय में फंदे से लटकते मिले। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से एक नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि उन्होंने खुदकुशी की है, लेकिन सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
Assam Congress leader commits suicide: पार्टी सूत्रों ने बताया कि65 साल के शर्मा अविवाहित थे और काफी धार्मिक थे। वह अक्सर श्मशान घाट जाते थे और वहां ध्यान करते थे। पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय लाया गया, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा समेत वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Assam Congress leader commits suicide: बाद में कांग्रेस नेता के शव को उनकी इच्छा के मुताबिक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों को सौंप दिया गया। शर्मा ने पिछले 40 बरस में विभिन्न क्षमताओं में पार्टी की सेवा की थी। वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े थे।

Facebook



