Congress leader Pawan Khera tweet on Udaipur Kanhaiya Lal Murder case

सब जानते हैं कि कौन कट्टरता का माहौल बना रहा है?, काग्रेस नेता के इस ट्वीट पर भड़के लोग, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Pawan Khera : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटना को लेकर ऐसा ट्वीट कि जिस पर लोग भड़क गये! पवन खेड़ा ने लिखा कि “कन्हैया कुमार, अखलाक और पहलू ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 28, 2022/11:41 pm IST

Pawan Khera : राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में बेटे की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की सजा पिता को भुगतना पड़ा। हत्यारों ने टेलर कन्हैया लाल की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इस मामले के बाद पूरे देशभर में उबाल है। जगह-जगह लोग विरोध कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। मामले में सियासत गरमाई हुई है। जमकर राजनीति हो रही है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटना को लेकर ऐसा ट्वीट कि जिस पर लोग भड़क गये! पवन खेड़ा ने लिखा कि “कन्हैया कुमार, अखलाक और पहलू खान यह सब नफरत के शिकार हुए। कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है? कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है? कौन है जो नफ़रत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है? सब जानते हैं वो कौन है सब देख रहे हैं वो मौन है।” कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने लिखा कि “राजस्थान व उदयपुर “शांति व सौहार्द” का “प्रतीक” है कृपया “गोदी मीडिया” माहौल “खराब” ना करे!”

यह भी पढ़ें : nupur sharma supporter murder case: पोस्ट के बाद से मिल रही थी जान से मारने की धमकी, नामजद रिपोर्ट भी कराई थी दर्ज, फिर भी पुलिस ने बरती लापरवाही, देखें इस हत्या का वीडियो 

एक तरफ जहां लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की जा रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता के इस ट्वीट से लोग भड़क गये। संदीप कुमार ने लिखा कि ‘यहां आप गलत हो, कौन कौन मत पूछो, आपकी सरकार में हुआ है, तुरंत दोनों को फांसी पर लटका देना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘तो फिर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी किसकी नफरत के शिकार थे?’

दीपक वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस ज़िम्मेदार है। हिन्दू आपकी सरकार में सुरक्षित नहीं हैं ये साबित हो गया आज। अपना और अपने पार्टी का भविष्य देखिये। खत्म होने की कगार पर है।’ मनोज मेघवाल ने लिखा कि ‘एक ऐसे देश में जहां सब कुछ ठीक था, आज ऐसे कृत्य हो रहे हैं जो सच में चिंताजनक है।’

यह भी पढ़ें : udaipur nupur sharma supporter murder case: कन्हैयालाल के हत्यारों ने चाकू लहराकर PM मोदी को दी धमकी, कहा- ‘अब तुम्हारी बारी’!

राजेश राजपूत ने लिखा कि ‘ऐसी घटना कांग्रेस शासित राज्यों में ही संभव है, कांग्रेस के क्नॉरोलॉजी को देश समझ रहा है, जब बीजेपी राज्यो में कोई घटना होती है तो उस राज्य का मुख्यमंत्री जिम्मेदार है और जब गैर बीजेपी राज्यों में कोई घटना होगी तो मोदी जी जिम्मेदार हैं।’ लक्ष्मण नेगी ने लिखा कि ‘यह जो आज मार दिया गया उसके लिए तुम्हारे मुंह से कुछ निकलने के लिए अखलाक और पहलू का नाम लेना पड़ रहा है क्योंकि तुमको मुसलमानों को नाराज नहीं करना है।’

यह भी पढ़ें : नूपुर शर्मा के समर्थक का गला काटा, कपड़े का नाप देने के बहाने आए थे हत्यारे, हत्या का VIDEO भी बनाया 

 

 
Flowers