Rahul Gandhi New House | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Rahul Gandhi New House कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज अपने 55वें जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर वो आज अपने नए घर पर शिफ्ट हो गए हैं। बता दें कि पिछले साल राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद उन्हें यह आवास आवंटित हुआ था।
Rahul Gandhi New House आपको बता दें कि संसदीय आवास समिति ने उन्हें 5 सुनहरी बाग रोड, 7 मोतीलाल नेहरू मार्ग और 3 कृष्णा मेनन मार्ग बंगले का ऑप्शन दिया था। इसमें से राहुल ने सुनहरी बाग को चुना। इससे पहले राहुल गांधी 10 जनपथ में सोनिया गांधी के साथ रहते थे। 2023 में उन्होंने 12 तुगलक लेन का बंगला खाली किया था। जो 19 साल उनके पास था। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ही इस नए आवास में राहुल गांधी औपचारिक रूप से शिफ्ट हो गए।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया पता…..
5 सुनहरी बाग़ रोड, नई दिल्ली – 1राहुल गांधी आज अपने जन्मदिन के अवसर पर इस घर में शिफ्ट हुए हैं। pic.twitter.com/ZVJXpE5Hrg
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) June 19, 2025
आपको बता दें कि राहुल गांधी को जो बंगला मिला है उस बंगले में सिर्फ वरिष्ठ नेता ही रहते हैं यानी वरिष्ठ नेताओं को इस ये बंगला आवंटित कराया जाता है। बताया जाता है कि ये पूरा 24 घंटे हाई सिक्योरिटी में रहता है। इस जगह से संसद भी करीब है। अब लोगों को राहुल गांधी से मिलने के लिए काफी टाइट हाई सिक्योरिटी से होकर निकलना पड़ेगा।
बता दें कि जन्मदिन के मौके पर आज पीएम मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन मिले, यही प्रार्थना है।”
Birthday greetings to the Leader of the Opposition in the Lok Sabha, Shri Rahul Gandhi. May he be blessed with a long and healthy life.@RahulGandhi
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2025
वहीं खरगे ने लिखा कि ‘@RahulGandhi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। संविधान के मूल्यों के प्रति आपकी अप्रतिम निष्ठा और उन लाखों लोगों के लिए सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय के प्रति आपकी गहरी संवेदना, जिनकी आवाज़ अक्सर अनसुनी रह जाती है, आपको सबसे अलग बनाती है। आपके कार्य निरंतर कांग्रेस पार्टी की विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा की विचारधारा को दर्शाते हैं। जैसा कि आप सत्य को सत्ता में लाने और अंतिम व्यक्ति का समर्थन करने के अपने मिशन को जारी रखते हैं, मैं आपके लिए एक लंबे, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करता हूँ।’
Warmest birthday greetings to Shri @RahulGandhi.
What sets you apart is your unequivocal dedication to the Constitution’s values and your deep compassion for social, political and economic justice for the millions whose voices often go unheard.
Your actions consistently…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 19, 2025