पुलिस के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगें कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी : बीआरएस

पुलिस के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगें कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी : बीआरएस

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 06:43 PM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 06:43 PM IST

हैदराबाद, 16 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी द्वारा कथित तौर पर पुलिस के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने बुधवार को उनसे माफी की मांग की।

रेवंत रेड्डी की पुलिस के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर राज्य में कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

बीआरएस प्रवक्ता श्रवण दसोजु ने रेड्डी की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी ‘लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी और पूरी तरह से असभ्य एवं अशिष्ट थी।’’

हैदराबाद स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रेड्डी ने सोमवार को कथित तौर पर कहा था कि कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम ‘लाल डायरी’में दर्ज किये गये हैं और पार्टी के तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद उन अधिकारियों को ‘हटा दिया’ जाएगा।

बीआरएस नेता ने कहा, ‘‘हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं, कांग्रेस पार्टी को तेलंगाना पुलिस बल से इस तरह की अपमानजनक और धमकाने वाली टिप्प्णी के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह रेवंत रेड्डी की समस्या नहीं है, अगर आप गहराई से देखेंगे तो पाएंगे कि समस्या राहुल गांधी जी और दिल्ली में बैठे कांग्रेस के आला कमान में है।’’

रेड्डी ने एक वीडियो में कहा, ‘‘मैं महबूबनगर पुलिस से कहना चाहता हूं। आपके नाम ‘लाल डायरी’ में लिखे हैं। सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर हम आप सभी को निकाल बाहर करेंगे।’’

पुलिस अधिकारी संघों की शिकायतों के आधार पर लोकसभा सदस्य रेड्डी के खिलाफ पूरे तेलंगाना में करीब एक दर्जन मामले दर्ज किए गए। शिकायतकर्ता संघों ने आरोप लगाया है कि रेड्डी ने बल के खिलाफ अपमानजनक और धमकाने वाली टिप्पणी की है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव