इन चार विधायकों को मिली ‘जबरन वसूली की धमकी’, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की सुरक्षा की मांग

भेंट के दौरान सैलजा ने राज्यपाल से इन विधायकों को सुरक्षा तत्काल बढ़ाने एवं अपराधियों को यथाशीघ्र पकड़ने का निर्देश देने की अपील की

  •  
  • Publish Date - July 9, 2022 / 01:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Transfer order issued 12 IAS officers

चंडीगढ़।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की तथा उन्हें बताया कि हाल के सप्ताहों में कम से कम चार विधायकों को ‘जबरन वसूली की धमकी’ मिली है।

यह भी पढ़ें: महिला ने मांगी वोटर पर्ची तो पति हुआ नाराज, दे दिया तीन तालाक, थाने में शिकायत दर्ज

बाद में कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने एक बयान में बताया कि तीन विपक्षी विधायकों एवं सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक को अज्ञात फोनकर्ताओं से मोबाइल पर धमकी मिली है।

यह भी पढ़ें:  Amazon में इन गेजेट्स पर मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट, जल्द खरीदें नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल

भेंट के दौरान सैलजा ने राज्यपाल से राज्य सरकार को इन विधायकों को सुरक्षा तत्काल बढ़ाने एवं अपराधियों को यथाशीघ्र पकड़ने का निर्देश देने की अपील की। एक ज्ञापन में उन्होंने इस मामले की उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के निरीक्षाण में उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।

और भी है बड़ी खबरें…