कांग्रेस विधायक मलिंगा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

कांग्रेस विधायक मलिंगा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

  •  
  • Publish Date - May 12, 2022 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

धौलपुर,12 मई (भाषा) बिजली विभाग के दो अभियंताओं के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को एक स्थानीय अदालत ने बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

बाड़ी में बिजली निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट प्रकरण में विधायक मलिंगा ने बुधवार को जयपुर पुलिस आयुक्त के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद अपराध जांच शाखा (सीआईडी-सीबी) की टीम उन्हें धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली लेकर आई जहां विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी संबंधी कार्रवाई पूरी की गई।

टीम ने विधायक मलिंगा को विशिष्ट न्यायाधीश (अजा-जजा) की अदालत में पेश किया। विशिष्ट न्यायाधीश नरेन्द्र मीणा ने मामले की सुनवाई करते हुये मलिंगा को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

विशेष लोक अभियोजक माहिर हसन रिजवी ने बताया कि अदालती आदेश के बाद मलिंगा के अधिवक्ता अब्दुल सगीर खान ने जमानत की अर्जी पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनते हुए जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया, इसके बाद मलिंगा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में 28 मार्च को बिजली निगम के कार्यालय में सहायक अभियंता हर्षदापति एवं कनिष्ठ अभियंता नितिन गुलाटी के साथ मारपीट की गई थी। वारदात के दूसरे दिन हर्षदापति द्वारा दिए गए पर्चा बयान के आधार पर विधायक समेत करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी ।

भाषा सं कुंज

रंजन

रंजन