समस्या लेकर पहुंचे युवक को कांग्रेस विधायक ने जड़ा तमाचा, वीडियो सामने आने पर नेताजी बोले- किया अभद्र भाषा का प्रयोग

समस्या लेकर पहुंचे युवक को कांग्रेस विधायक ने जड़ा तमाचा, वीडियो! Congress MLA Venkataramanappa Slapped young man

समस्या लेकर पहुंचे युवक को कांग्रेस विधायक ने जड़ा तमाचा, वीडियो सामने आने पर नेताजी बोले- किया अभद्र भाषा का प्रयोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: April 21, 2022 9:35 pm IST

बेंगलुरु: Congress MLA Slapped young man  कर्नाटक के कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा एक शख्स को झापड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक गेनहल्ली गांव में सड़कों को ठीक करने और पानी की समस्या हल करने की गुहार लेकर पहुंचे थे, लेकिन युवक की ये बात विधायक महोदय को रास नहीं आई और उन्होंने तमाचा जड़ दिया। इस घटना का वीडियो भाजपा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।

Read More: CG VYAPAM ने पीपीटी, पीएटी सहित अन्य प्रवेश परीक्षा के तारीखों का किया ऐलान, इस बार परीक्षार्थियों से नहीं लिया जाएगा शुल्क

Congress MLA Slapped young man  सामने आई जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता एक बैठक में भाग लेने के बाद अपनी कार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान युवक उनके सामने आ गया। युवक ने उन्हें बताया कि उसके गांव में सड़कों की हालत खराब है और उसे उम्मीद है कि कम से कम वह इसे ठीक कर देंगे। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विधायक युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।

 ⁠

Read More: ‘बहेगा हजारों लोगों का खून…अगर बात हुई मस्जिद पर जल चढ़ाने की’ सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का ओपन चैलेंज

भाजपा (कर्नाटक) की ओर से थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। साथ ही भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस विधायक ऐसे ही समस्याओं का हल करते हैं। कर्नाटक भाजपा ने ट्विटर पर लिखा, ‘कर्नाटक में एक युवक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विधायक से मिलकर अपने गांव में पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश की। समस्या को हल करना तो भूल जाइए, इसके उलट कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा ने युवक को थप्पड़ मारा। इस तरह कांग्रेस नागरिकों की समस्याओं का समाधान करती है।’

Read More: छत्तीसगढ़ के इन सड़कों को भारत माला परियोजना-2 में किया जाएगा शामिल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की आरओबी के लिए 700 करोड़ रूपए देने की घोषणा 

वहीं पूरे मामले पर विधायक वेंकटरमनप्पा ने कहा कि युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, इसलिए उन्हें गुस्सा आया। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वेंकटरमनप्पा ने कहा, ‘गांव में रोड के लिए बात करते हुए युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए मुझे गुस्सा आया। बाद में मुझे स्थानीय लोगों से पता चला कि वह दिमाग से पूरी तरह स्वस्थ नहीं है और ऐसी हरकतें करता रहता है।’

Read More: कल सुबह 8 से 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध 

यह पूछे जाने पर कि सड़कों की स्थिति क्या है, विधायक ने जवाब दिया, ‘क्या सभी सड़कें अच्छी स्थिति में हैं? क्या उन सभी को रातों-रात ठीक करना संभव है? लगभग 4 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है और अगले सप्ताह इन्हें ठीक करने का काम शुरू हो जाएगा। सरकार अभी पैसे जारी किए हैं। हम काम पूरा करेंगे।’

Read More: फेयरवेल पार्टी के दौरान 10वीं के स्टूडेंट्स ने छलकाया जाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बीयर पीते तस्वीरें


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"