कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कन्याकुमारी दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कन्याकुमारी दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - March 13, 2019 / 02:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन आज कन्याकुमारी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके साथ-साथ चुनाव लड़ रही हैं। वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है।

ये भी पढ़ें:प्रदेश कांग्रेस भवन में किसान कांग्रेस की बैठक आज, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

राहुल गांधी की रैली में सीपीआईएम के नेता भी मौजूद रहेंगे। तमिलनाडु में डीएमके की अगुवाई वाले गठबंधन में ये पार्टी भी शामिल है। चुनाव-पूर्व गठबंधन में डीएमके ने कांग्रेस को 10 सीटें दी हैं जबकि 10 सीटें सीपीआईएम सहित अन्य छोटे दलों को दी गई हैं। वहीं डीएमके तमिलनाडु और पुडुचेरी की कुल 40 सीटों में से 20 पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

ये भी पढ़ें:बोइंग 737 मैक्स8 की उड़ान पर भारत में लगी रोक, 6 महीने में दो हादसे

तमिलनाडु में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव भी होंगे। जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।