Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
Himachal Pradesh Assembly Elections 2022 : कांग्रेस ने 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की पहली...
Congress protest
कांग्रेस ने 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें खास बात यह है कि बीजेपी के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सीट पर कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को टिकट दिया है। ठाकुर इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं। पार्टी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं, कुल्लू से सुंदर ठाकुर को टिकट मिला है। मंडी से चंपा ठाकुर को टिकट दिया गया है। मुकेश अग्निहोत्री को हरोली, आशा कुमारी को डलहौजी तो वहीं सुखविंदर सुखू को नादौन से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला है। फिलहाल, राज्य में भाजपा की सरकार है, लेकिन इस बार चुनाव रोचक होने वाले है, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी मैदान में है।
हिमाचल प्रदेश में टिकट बंटवारे पर मंथन के लिए सोमवार सुबह दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी इलेक्शन कमेटी की मीटिंग 10 घंटे तक चली थी, लेकिन उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लग सकी। बैठक के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किन-किन सीटों पर सहमति बन गई और कहां अभी भी पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में उम्मीदवारों पर मुहर न लगने की वजह से पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग टाल दी गई थी, जो अब मंगलवार को होगी। पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड कैंडिडेट के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।
एक नजर में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
कुल विधानसभा सीट- 68
मतदान- 12 नवंबर
मतगणना – 8 दिसंबर
कांग्रेस ने 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।#HimachalPradeshElection pic.twitter.com/1DroxHpI8l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
read more : पूर्व सीएम ने कहा- ‘मेरी जान को है खतरा, माफिया के टारगेट पर हूं, कर सकते हैं जानलेवा हमला

Facebook



